राज्य के पुलिस महानिदेशक सुबोध कुमार जायसवाल द्वारा पुणे में बहुउद्देशीय ई-लर्निंग सेंटर का शुभारंभ

0

पुणे : पुलिसनामा ऑनलाइन – महाराष्ट्र पुलिस को वर्तमान अत्याधुनिक कम्युनिकेशन और कम्प्यूटर टेक्नोलॉजी में पारंगत बनाने के उद्देश्य से आज (बुधवार) राज्य के पुलिस महानिदेशक सुबोध कुमार जायसवाल द्वारा पुणे में बहुउद्देशीय ई-लर्निंग सेंटर का शुभारंभ किया गया है. इस अवसर पर अपर पुलिस महासंचालक व संचालक (बि.सं.) रितेश कुमार भी मुख्य रूप से उपस्थित थे.
पुणे के पुलिस बिनतारी संदेश मुख्यालय में इस सेंटर की शुरुआत की गई है. इस दौरान पुलिस महासंचालक रितेश कुमार ने इस केंद्र की जानकारी देते हुए, बिनतारी विभाग की आगामी योजनाओं पर भी प्रकाश डाला.

प्राप्त जानकारी के अनुसार इस केंद्र में एक साथ लगभग 103 पुलिस अधिकारी व कर्मचारी कम्प्यूटर ट्रेनिंग ले सकते हैं. यहाँ पर इन्हें लेटेस्ट कम्युनिकेशन टेक्नोलॉजी, कम्प्यूटर हार्डवेयर & सॉफ्टवेयर & नेटवर्किंग, साइबर सिक्योरिटी सहित कई अहम सर्विलांस सिस्टम की ट्रेनिंग दी जाएगी. इसके अलावा ई-लर्निंग से जुड़े विभिन्न विषयों की जानकारी भी मुहैया कराई जाएगी.
इस केंद्र की एक और खास बात यह है कि इस ई-लर्निंग सेंटर नेटवर्क के जरिए राज्य के विभिन्न हिस्सों के पुलिस कर्मचारी-अधिकारीयों को भी वीडियो कॉन्फ्रेन्सिंग की सहायता से ट्रेनिंग दी जा सकेगी.


इस अवसर पर पुलिस महकमें के आला अधिकारी भी मौजूद थे, जिनमें पुणे शहर पुलिस आयुक्त डॉ. के. वेंकटेश, अपर पुलिस महासंचालक राज्य अपराध अन्वेषण विभाग के अतुल कुलकर्णी, कारागृह अपर पुलिस महासंचालक रामानन्द शामिल हैं. इसके आलावा और भी कई पुलिस अधिकारी व पुलिस कर्मचारी इस अवसर पर उपस्थित रहे.

You might also like
Leave a comment