पोर्श की इलेक्ट्रिक कार चार मिनट के चार्ज पर 100 किलोमीटर तक चलेगी 

0
मुंबई : पोलिसनामा ऑनलाईन – पोर्श कंपनी भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करने की तैयारी में है ।   2020 तक पोर्श ‘टेकन’ नाम की नई इलेक्ट्रिक कर बाज़ार में दाखिल होगी। इस कार की खाशियत यह है कि यह कार चार मिनट चार्ज करने के बाद 100 किलोमीटर तक जाएगी।

 

सितंबर तक बाजार में आएगी
पोर्श इंडिया के डायरेक्टर पवन शेट्टी ने कहा कि सितंबर तक टेकन विदेश में लॉन्च होगी जबकि भारत में मई 2020 तक लॉन्च करने का विचार है।  इलेक्ट्रिक कार टेकन 800 वोल्ट आर्किटेक्टर पर बनाया गया है। इसलिए केवल 4 मिनट चार्ज करने के बाद कार 100 किलोमीटर तक की दुरी तय कर सकती है और एक बार पूरा चार्ज करने पर 500 किलोमीटर तक जाया जा सकता है।
फाइव स्टार होटल के साथ करार 
सरकार ने इलेक्ट्रिक गाड़ियों पर जीएसटी 12 %  से कम करके 5% कर दी है।  सरकार के इस निर्णय का पवन शेट्टी ने स्वागत किया है ।   पोर्श इंडिया के ग्राहकों के लिए इलेक्ट्रिक गाड़ियों में चार्जिंग की सुविधा देने के लिए स्थानीय फाइव स्टार होटल से कारर किया गया है।
You might also like
Leave a comment