Pune Crime | लोणी कालभोर परिसर के पत्ती जुआ अड्डा पर सामाजिक सुरक्षा विभाग का छापा, 10 लोग गिरफ्तार

pune-crime-pune-police-crime-branch-social-security-cell-raided-gambling-den-in-loni-kalbhor-area-10-people-were-arrested News in Hindi

पुणे, 26 अगस्त : Pune Crime | पुणे क्राइम ब्रांच (Pune Crime Branch) के सामाजिक सुरक्षा विभाग (Social Security Department)

ने गैरकानूनी जुआ अड्डा (Illegal Gambling Den ) पर छापा (Raid) मारा है। पुलिस ने जुआ खिलाने और खेलने वाले

10 लोगों को कस्टडी (Custody) में लिया है। यह कारवाई (Pune Crime) बुधवार 24 अगस्त को लोणी कालभोर

पुलिस स्टेशन (Loni Kalbhor Police Station) की सीमा में गायकवाड बस्ती (Gaikwad Basti) में की गई है।

इस मामले में  मंगेश कुंडलीक शिंदे ( 27), मल्हारी पोपट शिंदे ( 26 नि. सातववाडी, हडपसर), सचिन उत्तम मालपानी

(35 नि. लोणीगांव), राहुल बाबासाहेब गायकवाड (40 नि. कोलवाडी, ता. हवेली), शकिल अहमद शेख (35 नि. लोणी स्टेशन),

अन्सर अली झीया उद्दीन कोरबु (नि. लोणी स्टेशन), अक्षय बळीराम यलगुंडे (33 नि. लोणी कालभोर),

संदीप रामचंद्र लांडगे ( 32 नि. घोरपडेगाव, पुणे), परमेश्वर गोविंद कुसाळकर ( 34 नि. मालीमला) को गिरफ्तार (Arrest) किया है।

सामाजिक सुरक्षा विभाग के  पुलिस अंमलदार को गायकवाड बस्ती में गैरकानूनी रूप से जुआ अड्डा शुरू

होने की जानकारी मिली थी। इसके आधार पर पुलिस ने यहां छापा मारा तो कुछ लोग 52 पत्ती रमी जुआ

खेलते मिले। पुलिस ने जुआ खिलाने और खेलने वाले 10 लोगों को कस्टडी में लेकर 10 हजार 400 रुपए

का माल जब्त किया। (Pune Crime) कब्जे में लिए गए जुवारियो पर लोणी कालभोर पुलिस स्टेशन में

महाराष्ट्र जुआ बंदी अधिनियम (Maharashtra Gambling Ban Act) के तहत केस दर्ज

कर आरोपियों को कालभोर पुलिस के हवाले कर दिया गया।

यह कारवाई  पुलिस आयुक्त अमिताभ गुप्ता (CP Amitabh Gupta),

सह पुलिस आयुक्त संदीप कर्णिक (Joint CP Sandeep Karnik),

अपर पुलिस आयुक्त क्राइम रामनाथ पोकले (Addl CP Ramnath Pokale),

पुलिस उपायुक्त क्राइम श्रीनिवास घाड़गे (DCP Srinivas Ghadge) के मार्गदर्शन में सीनियर पुलिस इंस्पेक्टर

विजय कुंभार (Senior Police Inspector Vijay Kumbhar), पुलिस सब इंस्पेक्टर  श्रीधर खडके

(PSI Shridhar Khadke), पुलिस अंमलदार राजेंद्र कुमावत, बाबा कर्पे, अजय राणे, प्रमोद मोहिते,

हणमंत कांबले, संदीप कोलगे, अमित जमदाडे की टीम ने की।

महिला पुलिस से अनैतिक संबंध, दोस्तो को अर्धनग्न फोटो दिखाकर किया बदनाम, पुलिस कर्मचारी गिरफ्तार

ससून में डॉक्टर के नाम पर मरीज के परिजन से पैसे मांगने का मामला

ब्याज के पैसे के लिए तीन साहूकारों ने किया तगादा, युवक ने उठाया खतरनाक कदम

 गणेश उत्सव के मद्देनजर क्राइम ब्रांच की बड़ी कार्रवाई, शातिर अपराधी से 5 पिस्तौल और 11 कारतूस जब्त