Pune Crime | ससून में डॉक्टर के नाम पर मरीज के परिजन से पैसे मांगने का मामला

0

पुणे, 26 अगस्त : Pune Crime | मै ससून का चीफ मेडिकल ऑफिसर (Chief Medical Officer Sasoon Hospital) बोल रहा हूं। आपके मरीज के उपचार के लिए तुरंत दवा की जरूरत है। मै यह दवा खरीद रहा हूं इसके लिए दिए गए नंबर पर तुरंत पैसे भेजे। इस तरह की झूठी बात कर ठगी (Cheating Case) करने का मामला सामने आया है। (Pune Crime)

– (Pune Crime)

इस मामले में  ससून हॉस्पिटल (Sassoon Hospital) के  सी एम ओ डॉ. पराग वराडे (CMO Dr. Parag Varade)

ने  बंडगार्डन पुलिस स्टेशन (Bundagarden Police Station) में शिकायत दर्ज कराई है।

यह घटना अगस्त के पहले सप्ताह से 22 अगस्त के बीच ससून हॉस्पिटल में हुई। इस मामले में पुलिस से

मिली जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता  ससून हॉस्पिटल में  सी एम ओ के रूप में कार्यरत है।

उनके नाम पर ससून में  उपचार करा रहे रिश्तेदार को फोन कर कहा गया कि मै पराग बोल रहा हूं।

यह कहकर 6 हजार 300 रुपए भेजने के लिए कहा। (Pune Crime)

साथ ही एक अन्य महिला को फोन पर दवा खर्च के लिए 6 से 7 हजार रूपए मांगे गए। साथ ही हॉस्पिटल

के कर्मचारी को ट्रांसफर नहीं करने के लिए पैसे की मांग की गई है। ये मामले सामने आने के बाद ससून हॉस्पिटल

की तरफ से दर्ज कराई गई शिकायत पर बंडगार्डन पुलिस ने दो मोबाईलधारक पर केस दर्ज किया है।

सहायक पुलिस इंस्पेक्टर  बर्गे (Assistant Police Inspector  Burge) मामले की जांच कर रहे है।

ब्याज के पैसे के लिए तीन साहूकारों ने किया तगादा, युवक ने उठाया खतरनाक कदम

गणेश उत्सव के मद्देनजर क्राइम ब्रांच की बड़ी कार्रवाई, शातिर अपराधी से 5 पिस्तौल और 11 कारतूस जब्त

 

 Leopard in Pune | पुणे के विश्रांतवाडी DRDO संस्था में तेंदुआ दिखा?, परिसर में मची खलबली

 

 भवानी पेठ में पुराने विवाद में युवक पर धारदार हथियार से हमला

You might also like
Leave a comment