भाजपा का 60 वर्ष से ऊपर के किसानों को पेंशन योजना का वादा

0

नई दिल्ली पोलीसनामा ऑनलाईन – भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने सोमवार को लोकसभा चुनाव के लिए अपना घोषणा पत्र जारी किया। इसमें छोटे व सीमांत किसानों की सामाजिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए 60 साल की आयु के बाद पेंशन देने का वादा किया गया है। पार्टी कार्यालय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व भाजपा अध्यक्ष अमित शाह की मौजूदगी में ‘संकल्पित भारत सशक्त भारत’ के नाम से घोषणा पत्र जारी किया गया। इसमें आतंकवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस का संकल्प किया गया है।

घोषणा पत्र में कहा गया, “हमारे सुरक्षा सिद्धांत हमारे राष्ट्रीय सुरक्षा हित द्वारा निर्देशित किए जाएंगे। इसका उदाहरण हाल में की गई सर्जिकल स्ट्राइक व एयर स्ट्राइक है। हम दृढ़ता से आतंकवाद के खिलाफ अपनी जीरो टॉलरेंस की नीति और आतंकवाद से मुकाबले के लिए सुरक्षा बलों को खुली छूट देना जारी रखेंगे।” इसमें संविधान संशोधन के जरिए महिलाओं के लिए संसद व राज्य विधानसभाओं में 33 फीसदी आरक्षण देने का वादा भी किया गया है। घोषणा पत्र में कच्चे घरों में रह रहे परिवारों के लिए 2022 तक पक्का घर सुनिश्चित करने का वादा किया गया है। इस मौके पर शाह ने कहा कि जब भी भारत के विकास का इतिहास लिखा जाएगा तो 2014 से 2019 के बीच का समय ‘स्वर्णाक्षरों’ में लिखा जाएगा।

You might also like
Leave a comment