Pune Crime | शॉकिंग! पुणे में पत्नी ने बहन के पति के साथ मिलकर अपने पति का गला घोंटा

0

पुणे : Pune Crime | घरेलू कारणों पर पत्नी ने बहन के पति के साथ मिलकर पति का गला दबाकर उसकी हत्या (Murder) कर दी। इस मामले में मुंढवा पुलिस (Mundhwa Police) ने दोनों को गिरफ्तार (Arrest) किया (Pune Crime) है।

 

गजेंदर चित्तरसिंग नायक (Gajendra Chittar Singh Nayak) (उम्र 36) और अंजली कप्तान सिंग चव्हाण (Anjali Captain Singh Chavan) उर्फ नायक (उम्र 32, नि. गुरुकृपा सोसायटी, केशवनगर, मुंढवा) गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम है। कप्तान सिंग नायक (Captain Singh Nayak) (उम्र 37) की हत्या (Murder)  हुई है। इस बारे में पुलिस (Police) द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार कप्तानसिंग दिहाड़ी का काम कर रहा था। केशवनगर स्थित गुरुकृपा सोसायटी में रहता था। कप्तानसिंग मूल रूप से दिल्ली (Delhi) का रहनेवाला है।

 

उसकी पत्नी अंजली मूल रूप से सोलापुर की है। कप्तान सिंग को शराब की लत थी। वह हमेशा शराब पीकर पत्नी को मारता था। शनिवार रात वह शराब पीकर आया। उसने पत्नी को पीटना शुरू किया। इससे परेशान होकर उसने बहनोई की मदद से रविवार दोपहर कप्तान सिंग को बहुत पीटा और गला दबाया। इसमें कप्तान सिंग बेहोश हो गया। उसके बाद उसे उठाने की बहुत कोशिश की, लेकिन वह नहीं (Pune Crime) उठा।

 

मकान मालिक को इसकी जानकारी मिली तो वह कप्तान सिंग को अस्पताल में भर्ती कराया। लेकिन इलाज से पहले ही डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार उसे बहुत पीटा गया है और गला दबा कर उसकी हत्या की गई है। इसके अनुसार पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार किया है। मुंढवा पुलिस थाने (Mundhwa Police Station) के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक ब्रह्मानंद नाईकवाडी (Senior Police Inspector Brahmanand Naikwadi) के मार्गदर्शन में आगे की जांच चल रही है।

 

 

Wardha Car Accident | महाराष्ट्र के वर्धा में भयानक सड़क हादसा; भाजपा विधायक के बेटे सहित 7 मेडिकल छात्रों की मौत

Wardha Car Accident | महाराष्ट्र के वर्धा में भयानक सड़क हादसा; भाजपा विधायक के बेटे सहित 7 मेडिकल छात्रों की मौत

You might also like
Leave a comment