COVID cases in India | कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में गिरावट; 2,55,874 नए मामले, 614 लोगों की मौत, पॉजिटिविटी रेट 15.52%

नई दिल्ली : COVID cases in India | पिछले कुछ दिनों से कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 3 लाख के पार जा रही थी। ऐसे में आज राहत देनेवाली खबर आई है। स्वास्थ्य मंत्रालय (Ministry of Health) द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार देश में बीते 24 घंटे में 2 लाख 55 हजार 874 नए मामले सामने आए हैं जो कि सोमवार की तुलना में 50,190 कम हैं। बीते 24 घंटे में 614 लोगों की कोरोना (coronavirus) से मौत हुई है। सबसे अधिक चिंता करने वाली बात यह है कि देश (COVID cases in India) में अब भी 22 लाख से अधिक लोग (22,36,842) संक्रमित हैं। हालांकि इस दौरान 2 लाख, 67 हजार 753 लोग ठीक भी हुए हैं। देश में पॉजिटिविटी रेट (positivity rate) घटकर अब 15.52 फीसदी हो गई है।
India reports less than 3 lakh COVID cases- 2,55,874 new cases (50,190 less than yesterday), 614 deaths and 2,67,753 recoveries in the last 24 hours
Active case: 22,36,842
Daily positivity rate: 15.52% pic.twitter.com/IW8LijHuru— ANI (@ANI) January 25, 2022
महाराष्ट्र में पॉजिटिव मरीज की संख्या में गिरावट
राज्य में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 28,286 नए मरीज मिले हैं। वहीं 36 लोगों की जान चली गई। राज्य में रविवार को 40,805 मामले सामने आए थे और 44 लोगों की मौत हो गई थी। वहीं मुंबई में कोरोना के 1,857 नए मामले सामने आए हैं जबकि 503 लोग ठीक हो गए हैं। इसके अलावा 11 लोगों की मौत हो गई है। इसी के साथ शहर में एक्टिव मामलों की संख्या 21,142 हो गई है। राजधानी मुंबई में कोरोना संक्रमण से राहत मिलने लगी है। शहर में संक्रमण दर घटकर 5.42 प्रतिशत पर पहुंच गई है। पुणे में भी 7984 संक्रमित मरीज मिले हैं। साथ ही 7754 लोग ठीक हुए हैं और 14 लोगों की मौत हो गई है।
देश में अब तक कोरोना वैक्सीन की 162.92 करोड़ डोज
देश में अब तक कोरोना वैक्सीन की 162,92,09,308 खुराक लगाई जा चुकी हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार अब तक देश में 71,69,95,333) कोरोना सैंपलों की जांच की जा चुकी हैं। इनमें 16,49,108 सैंपलों की जांच बीते 24 घंटों में की गई।
इन सात राज्यों में संक्रमितों की संख्या बढ़ी
कई राज्यों में संक्रमितों की संख्या तो कई राज्यों में मृतकों की संख्या में इजाफा हो रहा है। केरल में एक सप्ताह में कोरोना मरीजों की संख्या में 65 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई तो आंध्र प्रदेश (67%), जम्मू-कश्मीर (61%), असम (57%), मध्य प्रदेश और गुजरात (53%) और तेलंगाना में 41 % केस बढ़ गए।