Pune Crime News | बीच सड़क में 10 वर्षीय लड़की से छेड़छाड़, 23 वर्षीय युवक गिरफ्तार; कोंढवे धावडे की घटना

Molestation Case

पुणे : पुलिसनामा ऑनलाइन – Pune Crime News | ट्यूशन से घर जा रही 10 वर्षीय नाबालिग लड़की के साथ एक 23 वर्षीय युवक ने बीच सड़क पर छेड़छाड़ की. यह घटना पुणे के कोंढवे धावडे में हुई है. यह घटना मंगलवार 10 अक्टूबर को कोंढवा गेट के पास हुई. इस मामले में 23 वर्षीय युवक पर पोक्सो कानून के तहत केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है.(Pune Crime News)

इस मामले में पीड़ित लड़की की मां ने उत्तमनगर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है. इसके आधार पर धरमगिरी प्रेमगीरी गोस्वामी (उम्र-23, नि. एनडीए, पुणे) के खिलाफ आईपीसी की धारा 354, 365, 511, पोक्सो की धारा 8 व 12 के तहत केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है.(Pune Crime News)

शिकायतकर्ता द्वारा पुलिस स्टेशन में दर्ज कराई गई शिकायत के अनुसार, शिकायतकर्ता की 10 वर्षीय बेटी मंगलवार को ट्यूशन से घर आ रही थी. इसी दौरान आरोपी ने लड़की को बीच सड़क पर गले लगाकर उसके मन में लज्जा पैदा होने वाला कृत्य किया.

साथ ही लड़की को भगाकर ले जाने का प्रयास किया.
इस घटना का पता चलते ही शिकायतकर्ता पुलिस स्टेशन पहुंची.
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है.
मामले की जांच सहायक पुलिस निरीक्षक पवार कर रहे है.

Join our WhatsApp GroupTelegramfacebook page and Twitter for every update

Pune Crime News | जान से मारने की धमकी देकर पुणे की कॉलेज छात्रा से बलात्कार, युवक पर FIR

MLA Ravindra Dhangekar Visit Sasoon Hospital | ललित पाटिल का उपचार करने वाले डॉक्टर
का बचाव नहीं करे, केस दर्ज कराए – विधायक रवींद्र धंगेकर