Punit Balan Group (PBG) – Constitution Park Pune | भारतीय सेना और ‘पुनीत बालन ग्रुप’ ने साकार किया देश का पहला संविधान गार्डन ! (Videos)

0

देश को विकसित राष्ट्र बनाने के लिए नागरिक अपने कर्तव्यों को निभाए; लेफ्टिनेंट जनरल अजय कुमार सिंह की राय

पुणे : पुलिसनामा ऑनलाइन – Punit Balan Group (PBG) – Constitution Park Pune | भारतीय संविधान ने हम सभी को मुलभूत अधिकार और कर्तव्य दिए है. देश को २०४७ तक विकसित राष्ट्र बनाना है तो प्रत्येक नागरिक ने संविधान में दिए गए कर्तव्यों का पालन किया तो यह महत्वपूर्ण कदम साबित होगा. यह राय जनरल ऑफिसर, कमांडिंग इन चीफ दक्षिण कमांड लेफ्टिनेंट जनरल अजय कुमार सिंह (Lt Gen Ajai Kumar Singh) ने व्यक्त किए.

भारतीय सेना (Indian Army) और ‘पुनीत बालन ग्रुप’के जरिए बना भारत के पहले संविधान गार्डन का उद्घाटन लेफ्टिनेंट जनरल अजय कुमार सिंह के हाथों हुआ. इस मौके पर ‘पुनीत बालन ग्रुप’ के अध्यक्ष और युवा उद्यमी पुनीत बालन (Young Entrepreneur Punit Balan), माणिकचंद ऑक्सिरीच (Manikchand Oxyrich) व ‘माणिकचंद ग्रुप’ (Manikchand Group) की अध्यक्षा जान्हवी धारीवाल-बालन (Janhavi Dhariwal-Balan) और दक्षिण महाराष्ट्र व गोवा उप विभाग के जनरल ऑफिसर कमांडिंग मेजर जनरल विक्रांत नाईक (Maj Gen Vikrant Naik) उपस्थित थे.

इस मौके पर बोलते हुए अजय कुमार सिंह ने कहा कि, ‘‘संविधान गार्डन चौक का अनावरण मेरे हाथों हो रहा है, इसकी बेहद खुशी हो रही है. दुनिया में भारत का संविधान विशेष है. जिन्होंने संविधान का कांसेप्ट रखा और इसे तैयार किया यह बेहद महत्वपूर्ण काम था. हमारा संविधान दुनिया का सबसे बड़ा संविधान है. बदलती परिस्थिति के अनुसार इसमें जो बदलाव हुए वह भी महत्वपूर्ण है. इस संविधान में हमारे मुलभूत अधिकार दिए गए है. उसमें हमारे कर्तव्य भी शामिल है. प्रत्येक नागरिक को अपने मुलभूत अधिकारों को समझना चाहिए और इसके साथ ही अपने कर्तव्यों का भी निर्वहन करना चाहिए. ऐसा किया तो २०४७ तक विकसित देश का सपना पूरा होकर रहेगा.’’

भारतीय सेना और प्रमुखों ने साऊथ कमांड से पुणेकरों के लिए यह संविधान गार्डन विशेष उपहार है. इसके जरिए नागरिक अपनी जिम्मेदारी समझेंगे. साथ ही संविधान गार्डन जैसे उपक्रम चलाने की आवश्यकता है. इसके लिए सिंह ने पुनीत बालन के प्रति आभार जताया.

‘‘हमारा देश जिस संविधान पर चलता है. भारत के पहले संविधान गार्डन को भारतीय सेना के साथ तैयार करने में दिल से खुशी हो रही है. इस संविधान के मुलभूत अधिकार और अपने कर्तव्यों को निभाने के लिए ‘पुनीत बालन ग्रुप’ हमेशा अग्रेसर रहेगा, मैं यह भरोसा देता हूं.’’

  • पुनीत बालन (अध्यक्ष, पुनीत बालन ग्रुप)

क्या है संविधान गार्डन?

लष्कर भाग में बने इस संविधान गार्डन में भारतीय ससंद की प्रतिकृति पर राजचिन्ह वाले तीन सिंहों की प्रतिकृति है. इस पर संविधान लगाया गया है. साथ ही गार्डन परिसर में संविधान के नागरिकों के 11 कर्तव्यों की जानकारी दी गई है.

Ajit Pawar On Supriya Sule | सुप्रिया सुले की नकल उतारते हुए अजीत पवार ने विकास कार्यों पर की टिप्पणी, मैंने किया, मैंने किया, मैंने किया…

Sandeep Khardekar On Ravindra Dhangekar | हार के डर से रवींद्र धंगेकर आरोप लगा रहे है – भाजपा प्रवक्ता संदीप खर्डेकर

Murlidhar Mohol On Shivajinagar-Hinjewadi Metro | शिवाजीनगर हिंजवडी मेट्रो से सक्षम परिवहन विकल्प उपलब्ध होगा– मुरलीधर मोहोल

You might also like
Leave a comment