Pune News : येरवड़ा जेल के सामने ‘भाई के बर्थडे मनाने, आतिशबाजी करने के मामले में शातिर आरोपी गिरफ्तार

0

पुणे : ऑनलाइन टीम – येरवड़ा जेल में बंद शातिर अपराधी आकाश कंचिले का 5 फ़रवरी को येरवड़ा जेल के सामने बर्थडे सेलिब्रेट करने के मामले में आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी पर हत्या की कोशिश कर फरार का मामला दर्ज है। यह कार्रवाई अपराध शाखा यूनिट 4 ने की है।

मधुकर बाराते ऊर्फ चोर पंजा (20, नि. नवी खडकी, येरवडा) ऐसे गिरफ्तार किये गए आरोपी का नाम है। चोर पंजा ने नाबालिग बच्चे की मदद से 26 जनवरी को येरवड़ा के सब्जी मार्केट में हाथ में कोयता लेकर पुरे इलाके में दहशत फैलाया। साथ ही एक युवक पर कोयते से मारपीट कर उससे जान से मारने की कोशिश की थी। इस मामले में आरोपी फरार था।

इसी मामले में आरोपी होने दोस्त आकाश कंचिले जो की अब जेल में बंद है। उसका बर्थडे सेलिब्रेट किया साथ ही आतिशबाजी भी की थी। बर्थडे मनाने मामले में येरवडा पुलिस ने ऋषिकेश माने व तुषार आवटे को गिरफ्तार किया है।

इस मामले की जांच युनिट ४ की टीम कर रही है। पुलिस अंमलदार रुपेश वाघमारे, नागेश कुंवर व रमेश राठोड ने फरार आरोपी की काळेवाडी स्मशान भूमी में आने की जानकारी मिली थी। अपराध शाखा के पुलिस निरीक्षक रजनिश निर्मल ने टीम बनायीं। जिसके बाद पुलिस की टीम ने काळेवाडी स्मशान भूमी में जाकर चोर पंजा को गिरफ्तार कर लिया।

यह कारवाई अपराध शाखा युनिट ४ के पुलिस निरीक्षक रजनिश निर्मल के मार्गदर्शन में सहायक पुलिस निरीक्षक संदीप जमदाडे, उपनिरीक्षक शशिकांत शिंदे, सहायक फौजदार शंकर पाटील, पुलिस अंमलदार रुपेश वाघमारे, नागेश कुंवर, राजस शेख, दीपक भुजबळे, विशाल शिर्के, प्रविण कराळे, रमेश राठोड, दत्ता फुलसुंदर, कोस्तुभ जाधव व अक्षता विसापुरे ने की।

You might also like
Leave a comment