Hadapsar-Police-Station

पुणे : पुलिसनामा ऑनलाइन – Hadapsar Pune Crime News | शराब के नशे में हुए मामूली विवाद में दोस्त ने ही दोस्त की निर्दयता से हत्या कर दी. यह घटना मांजरी के मोरे फार्म, शेवालवाडी में हुई है. यह घटना शनिवार 25 मई की रात साढ़े आठ बजे हुई. इस मामले में हडपसर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. (Hadapsar Pune Crime News)

मृतक का नाम संतोष भास्कर अडसूल (उम्र 41, नि. मोरे सोसायटी के पास, शेवालेवाडी, मांजरी फॉर्म, माजरी बुद्रुक, पुणे) है. इस मामले में राहुल दत्तात्रय घुले (उम्र 41, नि. मांजरी बुद्रुक) के खिलाफ आईपीसी की धारा 302 के तहत केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है. इस मामले में भास्कर तुकाराम अडसुल (उम्र-64, नि. शेवालवाडी, पुणे) ने हडपसर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार संतोष और राहुल एक कंस्ट्रक्शन साइट पर शराब पीने के लिए बैठे थे. इसी दौरान आरोपी ने एक महीने पहले हुए मामूली झगड़े का गुस्सा मन में रखकर संतोष सोबत से विवाद करने की शुरुआत की. आरोपी राहुल ने संतोष से मारपीट कर उसे उठाकर उसका सिर जमीन पर पटक दिया. इसमें संतोष बेशुद्ध हो गया. इसे देखकर राहुल वहां से भाग गया. संतोष के घर वापस नहीं आने पर उसके पिता घटनास्थल पर गए, उन्होंने संतोष को बेशुद्ध अवस्था में पड़ा हुआ देखा. उन्होंने तत्काल हडपसर पुलिस को इसकी जानकारी दी. पुलिस संतोष को हॉस्पिटल लेकर गई. लेकिन डॉक्टरों ने जांच कर बताया कि उसकी उपचार से पहले ही मौत हो चुकी है.


घटना के बाद फरार हुए आरोपी को तकनीकी मदद के जरिए पता लगाकर उसे शेवालवाडी के कालूबाई मंदिर के पास से पकड़ा गया. उससे सख्ती से पूछताछ करने पर उसने बताया कि, पुराने झगड़े का गुस्सा मन में रखकर उसने संतोष को थप्पड़ मारा था. इसके बाद उसे उठाकर जमीन पर पटककर हत्या करने की बात कबुल की. मामले की जांच पुलिस निरीक्षक क्राइम मंगल मोढवे कर रहे है.

यह कार्रवाई पुलिस आयुक्त अमितेश कुमार, पुलिस सह आयुक्त प्रवीण पवार, अपर पुलिस आयुक्त पूर्व प्रादेशिक विभाग मनोज पाटिल, पुलिस उपायुक्त जोन-3 (अतिरिक्त कार्यभार जोन-5) संभाजी कदम के मार्गदर्शन में सहायक पुलिस आयुक्त स्पेशल ब्रांच -1 विठ्ठल दबडे, वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक संतोष पांढरे, पुलिस निरीक्षक क्राइम मंगल मोढवे, पुलिस निरीक्षक क्राइम उमेश गित्ते के निर्देश पर सहायक पुलिस निरीक्षक अर्जुन कुदले, पुलिस उपनिरीक्षक महेश कवले, पुलिस कांस्टेबल सुशील लोणकर, संदीप राठोड, समीर पांडुले, सचिन जाधव, जोतिबा पवार, प्रशांत दुधाल, निखिल पवार, प्रशांत टोणपे, भगवान हंबर्डे, अजीत मदन, अमोल दणके, चंद्रकांत रेजीतवाड, सचिन गोरखे, अमित साखरे, कुंडलीक केसकर, रामदास जाधव, अनिरुद्ध सोनवणे, अमोल जाधव की टीम ने की.

Kalyani Nagar Pune Accident | पुणे हिट एंड रन प्रकरण : ‘मै शराब पीता हूं, पापा ने ही मुझे गाड़ी दी’ आरोपी लड़के का कबूलनामा

Pune Crime News | पुणे : महिला से शारीरिक संबंध बनाने की मांग, रंगदारी मांगने के मामले में केस दर्ज

Karve Road Pune Crime News | पुणे : चार से पांच लोगों के गिरोह द्वारा युवक की कोयता से हमला कर निर्शंस हत्या, कर्वेरोड परिसर की घटना

Pune Crime News | फोर व्हीलर चोरी करने वाले दो को विश्रामबाग पुलिस ने गिरफ्तार किया

Yerawada Pune Crime News | पुणे : 4 फीसदी मासिक रिटर्न का झांसा, 10 लोगों से 11 करोड़ 40 लाख की ठगी; इन्वेस्ट एन गेन कंपनी के संचालकों पर MPID

Bhor Pune Crime News | भोर में रिटायर्ड सेना के अधिकारी ने ग्रामीणों पर की फायरिंग (Video)

Nashik Police-ATC Squad | नाशिक: आरोपियों की जमानत दिलाने वाला गिरोह गिरफ्तार, फर्जी कागजात के साथ चार गिरफ्तार (Video)

Kothrud Pune Crime News | पुणे : ट्रेनिंग सेंटर में काम करने वाली युवती के साथ असभ्य बर्ताव, मालिक पर FIR

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *