“अमित शाह को शिवसेना खत्म करने की सुपारी”

0

अमित शाह के दौरे के बाद भाजपा-शिवसेना में आरोप-प्रत्यारोप

केंद्रीय गृह मंत्री के सिधुदुर्ग के दौरे के बाद शिवसेना और भाजपा में आरोप प्रत्यारोप का दौर चल रहा है। नारयण राणे लाइफटाइम मेडिकल कॉलेज के उद्घाटन के लिए अमित शाह आये थे। इस दौरान उन्होने शिवसेना पर गम्भीर आरोप लगाये। अमित शाह के आरोप के बाद एक शिवसैनिक का पत्र वाइरल हो रहा है।

पत्र में नारायण राणे पर टिप्प्णी की गयी है। गृहमंत्री ने राणे के कार्यक्रम में शिवसेना खत्म करने कि बात कही जिसपर नारायण राणे को भी हसी नही आयी। राणे ने पिछ्ले 15 सालो से शिवसेना खत्म करने का बीडा उठाया है। ये उनसे हुआ नहीं इसलिए शाह को बुलाकर शिवसेना खत्म करने की सुपारी दी है।

इस पत्र के माध्यम से विधानसभा विरोधी पक्ष नेता देवेंद्र फडणवीस पर भी निशाना साधा गया। एक गुजराती व्यक्ति महाराष्ट्र में आकर मराठी मानुस के लिये काम करने वाले शिवसेना को खत्म करने की बात करता है और वहा उपस्थित सभी मराठी लोग ताली बजाते हैं, इस से बुरा क्या हो सकता है।

क्या कहा अमित शाह ने

सिंधुदुर्ग दौरे में अमित शाह ने कहा था कि हमने शिवसेना को मंत्रीपद का कोई आश्वासन नहीं दिया था. वो आश्वासन बंद कमरे में नहीं खुले में देते हैं. जनता ने शिवसेना और भाजपा के गठबंधन को बहुमत दिया था, लेकिन शिवसेना ने इसे नकार दिया। शिवसेना ने भाजपा के साथ अपना वचन नहीं निभाया. शिवसेना ने जो चाल चली अगर वही चाल हम चले होते तो आज शिवसेना आज बची नहीं रहती. ये गठबंधन सरकार तीन चक्कों की ऑटोरिक्शा वाली सरकार है. इसके तीनों चक्के तीन दिशाओं में भाग रहे हैं. इनकी सही जगह इन्हें जनता दिखा देगी. महाराष्ट्र में भाजपा के कार्यकर्ता को डराने का काम कर रही है फिर भी हम डरने वाले नहीं हैं।

You might also like
Leave a comment