मावल और शिरूर में भगवा फहराएंगा या घड़ी तय करेगी वक्त, 23 को होगा फैसला

0

पिंपरी :  पोलीसनामा ऑनलाईन – महायुति के उम्मीदवार सांसद श्रीरंग बारणे, राष्ट्रवादी कांग्रेस-कांग्रेस महागठबंधन के पार्थ पवार सहित 21 उम्मीदवारों का भविष्य का फैसला 23 मई को होगा। मावल में हैट्रिक लगाते हुए शिवसेना का भगवा फहराएगा या नहीं इस पर भी सबकी नजरें टिकी हुई है।

आज होगा मावल और शिरूर की किस्मत का फैसला
शिवसेना सांसद श्रीरंग बारणे, राष्ट्रवादी कांग्रेस के पार्थ पवार, शिरूर में शिवसेना सांसद शिवाजीराव आढ़लराव पाटिल और राष्ट्रवादी कांग्रेस के डॉ। अमोल कोल्हे के भविष्य का फैसला 23 मई को होगा। शिरूर में कौन बाजी मारेगा इस पर भी लोगों की खास नजरें बनी हुई है। इसलिए चुनाव परिणाम को लेकर उत्सुकता अपने चरम पर पहुंच गई है।
मावल व शिरूर लोकसभा सीट की काउंटिंग के लिए ईवीएम मशीन बालेवाड़ी स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स के स्ट्रॉग रूम में सुरक्षित रखा गया है। 23 मई की सुबह 8 बजे से बालेवाड़ी में काउंटिंग की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। मावल और शिरूर  लोकसभा सीट के लिए 29 मई को वोट डाले गए थे।

मावल व शिरूर पर राज्यभर की नजरें 
परिवार के उम्मीदवार के तौर पर मावल से शरद पवार परिवार की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है। शरद पवार का पोता और पूर्व उपमुख्यमंत्री अजीत पवार के पुत्र के चुनाव परिणाम पर राज्यभर की नजरें टिकी हुई है। जबकि शिवसेना के श्रीरंग बारणे हैट्रिक लगाते हुए मावल में शिवसेना का भगवा बुलंद रखेंगे या नहीं यह भी देखना महत्वपूर्ण होगा। शिरूर में शिवसेना सांसद शिवाजीराव आढ़लराव पाटिल की प्रतिष्ठा भी दांव पर लगी है। आढलराव इस मैच में चौका मारेंगे या राष्ट्रवादी कांग्रेस के उम्मीदवार डॉ। अमोल कोल्हे उन्हें बोल्ड कर देते हैं इस तरफ राज्य के साथ मनोरंजन जगत की भी नजरें टिकी हुई है।

You might also like
Leave a comment