Satara Crime News | महाराष्ट्र के सातारा में गुट शिक्षणाधिकारी ने विधवा को प्रताड़ित किया ; शारीरिक सुख की मांग भी की

0

सातारा न्यूज़ (Satara Hindi News) : पुलिसनामा ऑनलाइन (policenama online hindi) – सातारा पंचायत समिति के गुट शिक्षणाधिकारी ने एक विधवा शिक्षिका के साथ मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित करने की चौंकाने वाली घटना सामने आई है। पीड़ित शिक्षिका (victim teacher) स्कूल ज्वाइन करने के बाद से ही गुट शिक्षणाधिकारी (Group Education Officer) उसके पीछे लगा था। आरोपी ने पीड़ित के साथ कई बार अश्लील हरकत की है। इतना ही नहीं पीड़ित के घर जाकर शारीरिक सुख (Satara Crime News) की भी मांग की। इस मामले में पीड़ित शिक्षिका ने आयुक्त से लिखित शिकायत की है। इस शर्मनाक घटना से शिक्षा के क्षेत्र में खलबली मच गई है। विशाखा समिति के जरिये इस मामले की जांच शुरू की गई है। Satara Crime News | widow teacher harassed by education officer in satara demand sexual relation

Join our WhatsApp Group, Telegram for every update

पीड़ित महिला सातारा तालुका के एक स्कूल में उपशिक्षिका पद पर कार्यरत है।
इस शिक्षिका ने आयुक्त को एक लिखित निवेदन दिया है।
इसमें उन्होंने गुट शिक्षणाधिकारी पर परेशान करने की बात लिखी है।
इतना ही नहीं इस अधिकारी ने पीड़ित शिक्षिका को पंचायत समिति में बुलाकर पारिवारिक पृष्टभूमि के बारे में जानने का प्रयास किया।

पति की मौत की जानकारी होने के बाद भी पीड़ित से पूछा कि तुम्हारे पति कहा है,
तुम्हारा ट्रांसफर करा दू क्या ? कोंढवा जाना है क्या ? चिंचनेर में आना है क्या ? जैसे सवाल कर परेशान किया।
31 जनवरी 2020 में स्कूल के मुख्याध्याक किसी काम से बाहर गए थे।
दोपहर में आरोपी अचानक स्कूल आया और पीड़ित के साथ अश्लील हरकत की।

मिली जानकारी के अनुसार 10 और 17 जून 2020 में दो बार यह आरोपी शिक्षिका के घर गया था।
पीड़ित की बेटी को घर से बाहर भेजकर शारीरिक सुख की मांग कर परेशान किया।

Web TItle :  Satara Crime News | widow teacher harassed by education officer in satara demand sexual relation

Join our WhatsApp Group, Telegram for every update

पुणे के प्रसिद्ध बिल्डर परांजपे भाइयों पर मुंबई पुलिस की बड़ी कार्रवाई ; पुणे के घर से हिरासत में लिया है

You might also like
Leave a comment