शर्मनाक ! मनपा के पास अपना एंबूलेंस तक नहीं !

0

पुणे : पुलिसनामा ऑनलाईन – पुणे मनपा भवन परिसर में भी 108 नंबर की एम्बूलेंस स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराई जाएगी। महिला व बालकल्याण समिति ने इस बारे में मनपा के स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिया है।
चार से पांच हजार कर्मचारी हर रोज काम पर आते  हैं

पुणे मनपा के मुख्य भवन में करीब साढ़े चार से पांच हजार कर्मचारी हर रोज काम पर आते  हैं। नागरिकों की उपस्थिति भी काफी ज्यादा होती है। ऐसी स्थिति में कोई गंभीर स्थिति पैदा होने पर तत्काल मेडिकल सुविधा उपलब्ध कराने यह एम्बूलेंस मनपा भवन में खड़ी की जाएगी। मनपा में किसी ना किसी कार्य को लेकर सैकड़ों नागरिक उपस्थित होते हैं। ऐसे में किसी को मेडिकल इमर्जेंसी की जरूरत होने पर तत्काल स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराने की सिस्टम मनपा में उपलब्ध नहीं है। ऐसे में मनपा के हॉस्पिटल से एम्बूलेंस बुलाकर संबंधित पेशेंट को इलाज के लिए लेकर जाते हैं। इसलिए मनपा भवन में भी स्थायी रूप राज्य सरकार की 1082 एम्बूलेंस सेवा उपलब्ध कराने का निर्देश स्वास्थ्य विभाग को दिया था। उसके अनुसार इस गाड़ी के लिए प्रॉपर्टी प्रबंधन विभाग द्वारा जगत तय कर दी गई है। डॉक्टर के स्क्वाड को भी अलग कक्ष उपलब्ध कराया जाएगा। यह गाड़ी तत्काल मनपा भवन में उपलब्ध कराने हेतु बीवीजी कंपनी को स्वास्थ्य विभाग द्वारा पत्र भेजा जाएगा।

You might also like
Leave a comment