Pune Pimpri Chinchwad Crime News | भिशी में निवेश करने के बहाने वकील सहित नागरिकों से 16 लाख की ठगी, राजरत्न चिटफंड के दो संचालकों पर FIR

0

पुणे : पुलिसनामा ऑनलाइन – Pune Pimpri Chinchwad Crime News | चिटफंड के भिशी में निवेश करने के लिए कहकर भिशी की अवधि पूरी होने के बाद भी पैसे वापस न कर वकील सहित नागरिकों से आर्थिक ठगी करने की घटना सामने आई है. इस मामले में राजरत्न चिटफंड के दो संचालकों पर केस दर्ज किया गया है. यह घटना जनवरी 2021 से अक्टूबर 2023 के दौरान पूर्णानगर, चिखली के चिटफंड के कार्यालय में हुई है.(Pune Pimpri Chinchwad Crime News)


इस मामले में एड्. गणेश रामभाऊ राऊत (उम्र-34, नि. गवली नगर, टेल्को रोड, भोसरी) ने चिखली पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है. इसके आधार पर पुलिस ने राजरत्न चिटफंड प्रा. लि. के संचालक संतोष रामदास बरबडे (उम्र-39, नि. संतनगर मोशी प्राधिकरण, मोशी) व एक महिला के खिलाफ आईपीसी की धारा 406, 420, 34 के साथ महाराष्ट्र ठेवीदार (वित्तीय संस्थान) हित से जुड़े रक्षा कानून के तहत केस दर्ज किया गया है. इस मामले में पुलिस ने संतोष बरबडे को गिरफ्तार कर लिया है.(Pune Pimpri Chinchwad Crime News)

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी राजरत्न चिटफंड प्रा. लि. कंपनी के संचालक है.
आरोपियों ने आपस में सांठगांठ कर शिकायतकर्ता राऊत व अन्य नागरिकों को चिटफंड के भिशी की योजना की जानकारी देकर उन्हें भिशी में पैसे निवेश करने के लिए कहा. साथ ही निवेश की हुई रकम पर लाभांश देने का लालच दिया.

शिकायतकर्ता व अन्य नागरिकों से आरोपियों ने आपस में सांठगांठ कर राजरत्न चिटफंड के भिशी योजना
में निवेश कराया. भिशी की अवधि पूरी होने के बाद शिकायतकर्ता ने पैसों की मांग की तो आरोपियों
ने पैसे देने में टालमटोल की. इसके बाद शिकायतकर्ता और अन्य निवेशकों से ठगी करने के मकसद से
बाउंस करने वाला चेक दिया. आरोपियों ने कुल 16 लाख 33 हजार 800 रुपए का गबन कर ठगी की है.
मामले की जांच पुलिस उपनिरीक्षक कुदले कर रहे है.

Join our WhatsApp GroupTelegramfacebook page and Twitter for every update

Pune Pimpri Chinchwad Crime News | गिरवी रखी गाड़ी वापस न कर महिला से ठगी, वाकड की घटना

You might also like
Leave a comment