पुणे और बिलासपुर के बीच 2 जुलाई से सुपरफास्ट वीकली स्पेशल ट्रेन

Pune Ernakulam Train| Special trains resumed between Pune-Ernakulam

पुणे: ऑनलाइन टीम- रेलवे ने यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को कम करने के लिए पुणे और बिलासपुर के बीच साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। यह ट्रेन 2 जुलाई से चलेगी।

इस ट्रेन की जानकारी इस तरह है, 08230 साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल पुणे से 2.7.2021 से अगले आदेश तक प्रत्येक शुक्रवार को 17.40 बजे रवाना होगी और अगले दिन 15.55 बजे बिलासपुर पहुंचेगी। 08229 साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल बिलासपुर से 1.7.2021 से अगले आदेश तक प्रत्येक गुरुवार को 11.20 बजे रवाना होगी और अगले दिन 09.05 बजे पुणे पहुंचेगी।

इस ट्रेन का हॉल्ट दौंड कॉर्ड लाइन, अहमदनगर, बेलापुर, कोपरगांव, मनमाड, जलगांव, भुसावल, अकोला, बडनेरा, वर्धा, नागपुर, गोंदिया, राजनांदगांव, दुर्ग, रायपुर, भाटापारा होगा।