5 हजार की घूस लेते हुए धराया हवलदार

0
पुणे – स्क्रैप व्यवसायी से 15 हजार रुपए की रिश्वत मांगकर पांच हजार रुपए की पहली किश्त स्वीकारते हुए पुलिस हवलदार समेत दो लोगों को एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) पुणे की टीम ने रंगेहाथ धरदबोचा। निसार मेहमूद खान ऐसा गिरफ्तार किए गए हवलदार, जोकि वानवड़ी पुलिस थाने में कार्यरत है, का नाम है। उसके साथ एसीबी ने मेहंदी अजगर शेख (32, निवासी हड़पसर, पुणे) को गिरफ्तार किया है। इस कार्रवाई से पुणे के पुलिस महकमे में खलबली मच गई है।

इस बारे में एक 45 वर्षीय महिला ने एसीबी को शिकायत दी थी। उसका हड़पसर के आनंदनगर इलाके में स्क्रैप की खरीद- फरोख्त का कारोबार है। वह चोरी का सामान खरीदती है, यह आरोप लगाकर उसके खिलाफ कार्रवाई न करने के लिए हवलदार निसार खान ने उससे 15 हजार रुपए की रिश्वत मांगी। बाद में बात पांच हजार रुपए पर तय हुई। एसीबी ने इस शिकायत की पुष्टि करने के बाद जाल बिछाकर मेहंदी शेख को पैसे लेते हुए रंगेहाथ पकड़ा गया। मेहंदी ने पूछताछ में स्वीकार किया कि, उसने हवलदार निसार खान के कहने पर ये पैसे स्वीकारे हैं। इसके बाद एसीबी की टीम ने हवलदार खान को भी धरदबोचा। उन दोनों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

You might also like
Leave a comment