दांतों के इलाज के दौरान युवती की मौत

0

पोलीसनामा ऑनलाईन – दांतों के इलाज के दौरान काफी खून बहने के कारण 19 साल के युवती की मौत हो गईं। यह घटना रविवार को पुणे के निगड़ी प्राधिकरण इलाके में स्थित स्टर्लिंग अस्पताल में हुई। घटना के बाद युवती के रिश्तेदारों ने संबंधित डॉक्टर तथा अस्पताल प्रशासन पर मामला दर्ज करने की मांग की है।

मिली जानकारी के अनुसार धनश्री बाजीराव जाधव (19, नेरे, मारूंजी, मुलशी) की मौत हो गई हैं। पिछले डेढ़ सालों से स्टर्लिंग अस्पताल में धनश्री के दांताें का इलाज चल रहा था। 23 अप्रैल को उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। दूसरे दिन दांतों पर शल्यक्रिया की गई। उस समय उसके दांतों से बड़े पैमाने पर खून बह गया। उसे तत्काल आईसीयू मंे दाखिल किया गया। वहां रविवार को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गईं। घटना के बाद धनश्री के रिश्तेदार अस्पताल में जमा हो गए। रिश्तेदारों ने यह आरोप लगाया है कि धनश्री की मौत डॉक्टरों की लापरवाही की वजह से हुई है जिसके चलते संबंधित डॉक्टर तथा प्रशासन पर मामला दर्ज किया जाए। फिलहाल निगड़ी पुलिस थाने में घटना काे लेकर अकस्मात मौत का मामला दर्ज किया गया है। धनश्री के शव का पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी ऐसी जानकारी पुलिस ने दी है।

हमनें पूरी एहतियात बरती थी

स्टर्लिंग अस्पताल के दंत वैद्यक विशेषज्ञ डॉ. राम पाटील का कहना है कि यह घटना दुर्भाग्यपूर्ण है। अस्पताल मंे इस प्रकार की घटना नहीं हुई है। धनश्री पर बड़ी शल्यक्रिया की गई थी। हमनें पूरी तरह से एहतियात बरती हुई थीं। किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं हुई है। जाधव परिवार के दुख में हम उनके साथ है। इस मामले में पुलिस जांच के लिए पूरी तरह से सहयोग दिया जाएगा।

You might also like
Leave a comment