मैट्रिमोनियल साइट पर पहचान से हुई शादी एक साल में टूटी

0

हिंजवड़ी :  पोलीसनामा ऑनलाईन – दो अलग-अलग जातियों के उच्च शिक्षा प्राप्त युवक-युवती विवाह संबंध जोड़ने वाली वेबसाइट के जरिए मिले। उनमें पहचान होने के बाद दोनों के परिवारों ने जातिभेद की दीवार ढहाकर सालभर पहले उनका धूमधाम से विवाह कराया। दोनों हिंजवड़ी स्थित अलग-अलग कंपनियों में बड़े पदों पर कार्यरत हैं। कुछ महीनों तक उनका सांसारिक जीवन सुखमय बीता, लेकिन पति का अक्सर अपनी महिला मित्र से बात करना पत्नी को नागवार गुजरा।

जीवनसाथी पर जान छिड़कने वाली पत्नी ने इस बात को लेकर विरोध किया तो उसे मानसिक व शारीरिक रूप से प्रताड़ित करने के साथ ही जाति पर आधारित गाली-गलौज की। यह विवाद इतना बढ़ गया कि महिला के लिए ससुराल का जीवन नासूर बन गया। आखिर तंग आकर पीड़ित महिला ने अपने पति, सास व ससुर सहित ससुराल के 7 लोगों के खिलाफ मारपीट व जाति पर आधारित गाली-गलौज कर अपमानित करने के मामले में एट्रॉसिटी एक्ट (अनुसूचित जाति-जनजाति अत्याचार निरोधक कानून) के तहत् हिंजवड़ी पुलिस स्टेशन में केस दर्ज करा दिया। इस तरह जाति की दीवार ढहाकर बनाये हुए घर-संसार व आशियाने की बुनियाद सालभर में ही चरमरा गई।

महिला ने की शिकायत
हिंजवड़ी पुलिस ने बताया कि 28 वर्षीय महिला की शिकायत पर उसके पति स्वप्निल वेर्णेकर (उम्र 29 वर्ष), ससुर साईंनाथ दिगंबर वेर्णेकर (उम्र 60 वर्ष), सास स्नेहल वेर्णेकर (उम्र 55 वर्ष), देवर भरत हलदणकर (उम्र 32 वर्ष), मामा प्रशांत किशन पोतदार (उम्र 43 वर्ष), मौसी भारती मुकेश पुरोहित (उम्र 50 वर्ष), मौसा मुकेश पुरोहित ((उम्र 52 वर्ष, सभी निवासी बावधन) के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

बेवफाई बदली विवाद में !
पीड़ित युवती व स्वप्निल की एक मैट्रिमोनियल वेबसाइट पर पहचान हुई और जाति की दीवार लांघकर दोनों ने शादी कर घर बसा लिया, लेकिन कुछ ही दिनों में दोनों में विवाद शुरू हो गया। पति स्वप्निल अपनी महिला मित्र के साथ अक्सर बात करता था और व्हाट्सएप पर चैटिंग करता था। पत्नी इस बात को लेकर स्वप्निल का विरोध करती थी। दोनों में मनमुटाव इस कदर बढ़ गया कि स्वप्निल ने पत्नी के जन्मदिन पर शुभकामनाएं तक नहीं दीं। इसके बाद दोनों में अक्सर नोक-झोंक होने लगी।

गोवा अकेले जाता था स्वप्निल
पीड़िता की शिकायत के अनुसार पति स्वप्निल गोवा में पर्यटन हेतु घूमने के लिए अकेले जाया करता था और इस बात पर भी दोनों में विवाद हुआ। इसके बाद स्वप्निल पत्नी की पिटाई के साथ उसे शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित करने लगा। वह इतने पर ही नहीं रुका, बल्कि अपनी मां स्नेहल को साथ लेकर उससे मारपीट करने लगा। स्वप्निल ने पत्नी की मां या अपनी सास को यह कहकर बेइज्जत किया, मैं तुम्हें सभ्य समझता था, लेकिन तुम तो काफी गंदे व घटिया जाति के निकले। तुम्हें तो मैं तुम्हारी जाति की औकात दिखा दूंगा।फफ वह इस तरह की बातें कर कई बार पत्नी व सास को अपमानित करता था। ससुरालवालों की यातनाओं से तंग आकर आखिर महिला ने पति सहित अपने ससुराल वालों के खिलाफ पुलिस में केस दर्ज करा दिया। सहायक पुलिस आयुक्त श्रीधर जाधव मामले की जांच कर रहे हैं।

You might also like
Leave a comment