Pune Crime News | पुणे : ब्रेकअप करने पर महिला का वीडियो व फोटो वायरल कर छेड़छाड़

0

पुणे : पुलिसनामा ऑनलाइन – Pune Crime News | पति से अलग रह रही महिला ने शादी करने से इंकार कर संपर्क करना बंद कर दिया. इसके बाद उनका निजी वीडियो व फोटो सोशल मीडिया के जरिए पहचान के लोगों को भेजकर बदनामी की. इस मामले में एक युवक के खिलाफ फरासखाना पुलिस ने आईटी एक्ट के तहत केस दर्ज किया है. यह घटना बुधवार 3 अप्रैल की सुबह दस से शाम छह बजे के दौरान हुई. (Pune Crime News)

इस मामले में 23 वर्षीय महिला ने फरासखाना पुलिस स्टेंशन में शिकायत दर्ज कराई है. इसके आधार पर बापू तूलशीराम आव्हाड (उम्र-33, नि. चंदननगर, पुणे) के खिलाफ आईपीसी की धारा 354, 506 के साथ आईटी एक्ट के अनुसार केस दर्ज किया गया है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पीड़ित महिला अपने पति से अलग रहती है. उनका पारिवारिक कोर्ट में मामला चल रहा है. जबकि आरोपी का भी अहमदनगर के पारिवारिक कोर्ट में केस चल रहा है.

पीड़ित महिला और आरोपी की काम की जगह पर पहचान हुई. यह पहचान प्रेम में तब्दील होने पर शादी करना तय हुआ. लेकिन महिला ने तलाक नहीं होने की वजह से आरोपी से शादी करने के लिए छह महीने का वक्त मांगा. लेकिन उसने यह समय देने से इंकार करते हुए तुरंत शादी करने का दबाव डालने जगा. साथ ही शादी नहीं करने पर जान से मारने की धमकी दी.

पीड़ित महिला अपने बच्चों से मिलने के लिए रत्नागिरी जाने वाली थी. इस बारे में उसने आरोपी को बताया. लेकिन उसने बच्चों से मिलने जाने से मना कर दिया. इससे नाराज हुई महिला ने उससे संपर्क करना बंद कर दिया. इसके बाद आरोपी ने बार बार फोन व मैसेज कर परेशान करना शुरू किया. आरोपी ने उसके दोस्त के मोबाइल नंबर पर महिला के दोस्त व पति के साथ लिए गए निजी फोटो व वीडियो सोशल मीडिया के जरिए भेजा. साथ ही पहचान के लोगों को वीडियो व फोटो भेजकर बदनामी कर छेड़छाड़ की. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

कोरेगांव पार्क में स्पा सेंटर के नाम पर देह व्यापार, क्राइम ब्रांच ने 6 लड़कियों को मुक्त कराया

Pune Kondhwa Budruk Crime | पुणे : ‘यह एरिया हमारा है’ यह कहकर युवती से मारपीट कर छेड़छाड़

पुणे : बीच सड़क पर युवती को देखकर अश्लील हावभाव, भाई को जान से मारने की धमकी

पिंपरी : दोस्त की हत्या कर फरार हुआ आरोपी  मध्य प्रदेश से गिरफ्तार (Video)

शादी का झांसा देकर नाबालिग लड़की से बलात्कार

You might also like
Leave a comment