बॉलीवुड एक्टर ‘आयुष्मान खुराना’ को ‘इस’ डायरेक्टर ने कहा ‘प्राइवेट पार्ट’ दिखाने को

0

मुंबई : पुलिसनामा ऑनलाईन – बॉलीवुड में कास्टिंग काउच के शिकार केवल एक्ट्रेस ही नहीं बल्कि एक्टर भी होते है। हालही में आयुष्मान खुराना ने एक बड़ा खुलासा किया है। आर्टिकल 15 के एक्टर आयुष्मान खुराना अपनी जिंदगी से जुड़ा एक अनुभव साझा किया। यह खुलासा आयुष्मान ने अनीता श्रॉफ अदजानिया के चैट शो पर किया है। उन्होंने बताया कि एक कास्टिंग डायरेक्टर ने उनसे कहा कि वह उनका प्राइवेट पार्ट देखना चाहते हैं। आयुष्मान ने बताया कि वह हंसने लगे। मेरा रिएक्शन था, “क्या बात कर रहे हो यार? तुम सीरियस हो? मैंने उसे मना कर दिया।” आयुष्मान ने कहा कि मैं ऐसा तो नहीं करने वाला हूं।

आयुष्मान खुराना की फिल्म आर्टिकल 15 आज ही रिलीज हुई। इस फिल्म में आयुष्मान पुलिस वाले के रोल में नज़र आ रहे है। यह एक थ्रिलर फिल्म है। इससे पहले हमने आयुष्मान खुराना को फिल्म ‘बधाई हो’ में देखा था। जो बॉलीवुड में हिट हुई थी। बात करें आर्टिकल 15 की तो यह फिल्म लोगों को काफी पसंद आ रही है। बता दें कि फिल्म रिलीज से पहले फिल्म विवादों में घिरी थी। इसके बावजूद फिल्म रिलीज हो सकती। फिल्म की कहानी समाज में दलितों के खिलाफ हो रहे अत्याचार और भेदभाव पर आधारित है।

समाज में दलितों को आज भी हीन भावना से देखा जाता है और उन्हें समाज का हिस्सा नहीं समझा जाता। मालूम हो कि भारतीय संविधान के आर्टिकल 15 के मुताबिक धर्म, नस्ल, जाति, लिंग, जन्मस्थान या इनमें से किसी भी आधार पर कोई भी राज्य अपने किसी भी नागरिक से कोई भेदभाव नहीं कर सकता।

You might also like
Leave a comment