बिश्नोई समाज की महिला का हिरण के एक बच्चे को ‘दूध’ पिलाते हुए वीडियो VIRAL

लोग #bishnoi टैग लाइन के साथ कर रहे हैं ट्विट

0

पुलिसनामा ऑनलाईन – इन दिनों वारल हों रही इस फोटो में एक महिला अपनी सन्तान की तरह हिरण के एक बच्चे को अपनी छाती का दूध पिला रही है. यह महिला राजस्थान के बिश्नोई समाज से ताल्लुक रखती है. बिश्नोई समाज सदियों से अपने आसपास के जंगलों, पेड़ों और जंगली जानवरों के संरक्षण के लिए प्रतिबद्ध है. गांवों में लोग अपने पालतू जानवरों की देखभाल करते हैं – बकरी, गाय, भैंस, खरगोश, कुत्ते, बिल्ली, तोते आदि को अपने बच्चे की तरह पालते हैं और उनका नाम भी रखते हैं.

इसलिए साफ इस फोटो से साफ देखा जा सकता है इस समाज काजानवरों के प्रति कितना लगाव है. महिला की यह फोटो सोशल मीडिया पर काफी पसंद की जा रही है. एक जानवर और इन्सान के बीच का यह अनोखा लगाव सबको लुभा रहा है. सोशल मीडिया पर यूजर्स इस फोटो को #bishnoi टैग लाइन देकर twitter पर सैकड़ो बार रिट्विट कर चुके हैं.

इस समुदाय का जानवरों और पेड़ों को लेकर इतना अथाह प्यार है कि एक बार सैंकड़ो गाँववासियों ने अपनी जान तक गंवा दी थी. लगभग 1730 के दौरान जोधपुर के महाराजा अभय सिंह ने बड़ी संख्या में पेड़ों को काटने का आदेश दिया था. पेड़ो की कटाई के लिए सैनिक भेजे थे, लेकिन गाँव वालों ने पेड़ों  को काटने नहीं दिया. पेड़ों को बचाने की लड़ाई में 363 गाँववालों ने अपनी जान तक न्यौछावर कर दी थी.

You might also like
Leave a comment