पुणे जिले में कोरोना के 15 हजार एक्टिव मामले
नए 1332 मामले; 2057 लोग हुए कोरोना मुक्त
संवाददाता, पुणे। महामारी कोरोना के संक्रमण कम होने के बाद पुणे जिले में गुजरे 24 घँटों के भीतर 1332 नए मामले सामने आए वहीं 2057 लोग कोरोना मुक्त हुए हैं। गुरुवार को जिले में संक्रमितों संख्या 10 लाख 26 हजार 780 तक पहुंच गया, जिसमें से 9 लाख 94 हजार 528 मरीज कोरोना मुक्त हुए हैं। जिले में 15 हजार 4 मरीजों का इलाज जारी है। वहीं अब तक 17 हजार 248 मरीजों की मौत दर्ज हुई है। पुणे जिले में कोरोना से मृत्यु का प्रमाण 1.68 और रिकवरी रेट 96.86 फीसद दर्ज हुआ है।
पुणे संभाग में जारी टीकाकरण मुहिम के तहत पुणे जिले में 29 लाख 29 हजार 361, सातारा जिले में 7 लाख 78 हजार 969, सोलापुर जिले में 6 लाख 8 हजार 863, सांगली जिले में 7 लाख 33 हजार 282 और कोल्हापुर जिले में 11 लाख 95 हजार 265 लोगों को टीका लगाया गया। पुणे संभाग में बीते 24 घँटे के भीतर कोरोना के 5038 नए मरीज मिले हैं। इसमें पुणे जिले में 1332, सातारा में 734, सोलापुर में 499, सांगली में 954 और कोल्हापुर जिले में 1519 मरीजों का समावेश है। राहत की बात है कि आज संभाग में 7957 संक्रमित कोरोना मुक्त हुए हैं। इसमें पुणे जिले के 2057, सातारा जिले के 2391, सोलापुर जिले के 362, सांगली जिले के 1059 व कोल्हापुर जिले के 1728 मरीज शामिल है।
पुणे के संभागीय आयुक्त सौरभ राव द्वारा जारी किए गए बयान के अनुसार, पुणे संभाग (पुणे, सातारा, सोलापुर, सांगली, कोल्हापुर) में बीते 24 घँटे के भीतर कोरोना के 5038 नए मरीज मिले हैं, हालांकि 7957 लोगों कोरोना से ठीक हुए हैं। संभाग में संक्रमितों का आंकड़ा 16 लाख 13 हजार 457 तक पहुंच गया है। पूरे संभाग में आज तक 93 लाख 24 हजार 337 लोगों की कोविड टेस्ट की गई जिसमें से 15 लाख 27 हजार 525 मरीजों ने कोरोना मुक्त हुए हैं। फिलहाल 53 हजार 363 मरीजों का इलाज जारी है। जबकि 32 हजार 569 मरीजों की मौत हुई है। संभाग का रिकवरी रेट 94.67 फीसदी व डेथ रेट 2.02 फीसदी दर्ज हुआ है।