पिंपरी चिंचवड़ में कोरोना के 9 और मरीज मिले

0

पॉजिटिव मरीजों की संख्या हुई 119; नए से पांच मरीजों को मिली अस्पताल से छुट्टी

पिंपरी : पोलिसनामा ऑनलाइन – महामारी कोरोना के बढ़ते प्रकोप के बीच शनिवार को पिंपरी चिंचवड़ में इस बीमारी के नौ और पॉजिटिव मरीज मिले हैं। आज नए से पिंपले सौदागर, फुगेवाडी, चिंचवड़ स्टेशन, रूपीनगर के 9 की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है। इसके बाद शहर में कोरोना ग्रस्तों की संख्या 195 हो गई है। वहीं आज पांच मरीजों को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। इसमें एक मरीज पुणे के गंजपेठ और दो ताडीवाला रोड इलाके का निवासी है। इसके चलते पिंपरी चिंचवड़ शहर में अब तक कोरोना मुक्त हुए मरीज़ों की संख्या 119 हो गई है। इसके साथ ही पुणे के 10 मरीजों, जिनका पिंपरी चिंचवड़ मनपा के अस्पताल में इलाज चल रहा था, को भी अस्पताल से छुट्टी मिल गई है।

पिंपरी चिंचवड़ शहर के पिंपले सौदागर, फुगेवाडी, चिंचवड़ स्टेशन, रूपीनगर में आज नए से नौ पॉजिटिव मरीज मिले है। इसमें चार महिला और पांच पुरुषों का समावेश है। आज सुबह 35 वर्षीय युवक और 78 वर्षीय बुजुर्ग की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली थी। इसके बाद दिनभर में 18, 32, 34 वर्षीय युवक और 14 व 17 वर्षीय किशोरियों के साथ 24 और 64 वर्षीय महिलाओं की रिपोर्ट भी पॉजिटिव मिली है। इसके अलावा पुणे के ताड़ीवाला रोड क्षेत्र के निवासी एक 48 वर्षीय मरीज, जिसका वाईसीएम हॉस्पिटल में इलाज जारी है, की रिपोर्ट भी पॉजिटिव मिली है। पिंपले सौदागर और सांगवी निवासी दो मरीज की इलाज के बाद दोनों रिपोर्ट निगेटिव मिलने से आज उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज दिया गया। इसके अलावा पुणे निवासी तीन मरीजों को भी अस्पताल से छुट्टी दी गई है। शहर में आज मिले नए नौ मरीजों के बाद पॉजिटिव मरीजों की संख्या 195 तक पहुंच गई है। इनमें से 12 की मौत हो चुकी है, हालांकि उनमें आठ मरीज पुणे के रहवासी हैं। शहर में अब तक 119 मरीज कोरोना मुक्त हुए हैं। इसके अलावा पिंपरी चिंचवड़ के अस्पताल में दाखिल पुणे के 10 मरीजों को भी डिस्चार्ज मिला है। फिलहाल शहर में कुल 63 मरीजों का इलाज जारी है। इसके अलावा पुणे के अस्पतालों में पिंपरी चिंचवड़ के 9 औऱ पिंपरी चिंचवड़ के अस्पतालों में पुणे के 10 मरीजों का इलाज जारी है।

You might also like
Leave a comment