मुंबई-पुणे एक्सप्रेस-वे पर एसटी बस का भीषण हादसा; एक की मौत, 16 जख्मी

November 26, 2020

मुंबई, 26 नवंबर मुंबई-पुणे एक्सप्रेस-वे पर एसटी बस की भीषण दुर्घटना हुई है।  पनवेल के पास हुए इस भीषण दुर्घटना में एक यात्री की मौत हो गई जबकि 16 यात्रियों के जख्मी होने की जानकारी मिली है।  जख्मियों को इलाज के लिए तुरंत पास के हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया।  मिली जानकारी के अनुसार मध्यरात्रि 2 बजे एसटी बस  की अज्ञात वाहन से टक्कर  हो गई।

एसटी बस सातारा से मुंबई की तरफ आ रही थी।  इसी दौरान यह भीषण हादसा हुआ।  इस घटना में एस टी बस का भारी नुकसान हुआ है।  बस की सीटें और एक तरफ का हिस्सा पूरी तरह से बाहर निकल गया।  ट्रैफिक पुलिस ने जख्मियों को तुरंत हॉस्पिटल में भर्ती कराया।  जख्मियों का कामोठे के एमजीएम हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है। कुल 16 लोग जख्मी है जबकि एक यात्री की मौत हो गई है।