कुष्ठ की पीड़ा को प्यार से संभालते की सीख देते अतिरिक्त आयुक्त 

0

पुणे : पुलिसनामा ऑनलाईन – शहर के किसी भी कुष्ठरोगी से भेदभाव नहीं होना चाहिए. कुष्ठरोगियों को मुख्य धारा में शामिल करने सभी के प्रयासों की जरूरत है. यह प्रतिपादन पुणे मनपा की अतिरिक्त आयुक्त रुबल अग्रवाल ने किया. पुणे मनपा क्षेत्र के कुष्ठरोग निर्मूलन कार्यक्रम का ब्यौरा लेने व आगामी कुष्ठरोग जांच मुहिम पर अमल करने अतिरिक्त मनपा आयुक्त रुबल अग्रवाल की अध्यक्षता में पुणे शहर कुष्ठरोग निर्मूलन दक्षता समिति की विशेष सभा संपन्न हुई.

इस सभा में पुणे मनपा के स्वास्थ्य विभाग प्रमुख डॉ. रामचंद्र हंकारे, सहायक स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. वैशाली जाधव, डॉ. सुर्यकांत देवकर के साथ राज्य सरकार के प्रतिनिधि सहायक संचालक स्वास्थ्य सेवा डॉ. हुकुमचंद पाटोले, विश्व स्वास्थ्य संगठना के समन्वयक डॉ. कमलाकर लष्करे, डॉ. संजयकुमार जठार, डॉ. अनिल गौड आदि अधिकारी उपस्थित थे. राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के अवसर पर केंद्र व राज्य सरकार के निर्देश अनुसार मनपा क्षेत्र में विभिन्न कार्यक्रमों पर अमल किया जा रहा है. इसके अनुसार विभिन्न विभागों से समन्वय रखकर कुष्ठरोग संबंध में स्वास्थ्य शिक्षा व जनजागृति कार्यक्रम का प्रबंधन करने हेतु चर्चा की गई.

कुष्ठरोग पूरी तरह से ठीक होता है
नियमित इलाज से कुष्ठरोग पूरी तरह से ठीक होता है. पुणे मनपा के सभी हॉस्पिटलों में कुष्ठरोग इलाज की सुविधा मुफ्त उपलब्ध है. समाज में छीपे कुष्ठरोगियों को जल्द से जल्द ढूंढकर उन्हें ठीक कराना जरूरी है. इसलिए 13 सितंबर से 27 सितंबर की अवधि में पुणे मनपा क्षेत्र में संदिग्ध कुष्ठरोगियों की जांच व इलाज मुहिम चलाई जाएगी. इस मुहिम के अंतर्गत मनपा के स्वास्थ्य कर्मचारी व स्वयंसेवक हर घर जाकर जानकारी लेंगे.

15 जुलाई से 15 सितंबर की अवधि में मनपा की स्कूलों में राष्ट्रीय बालस्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत कार्यरत डॉक्टर स्क्वाड द्वारा संदिग्ध कुष्ठरोगियों की जांच करने का निर्देश जिला के डॉक्टरों को दिया है. शहर में कंस्ट्रक्शन मजदूरों की संख्या काफी ज्यादा है, उनकी जांच नजदीकी मनपा स्वास्थ्य केंद्र में कराने की अपील इस वक्त की गई है.

You might also like
Leave a comment