Murlidhar Mohol On Shivajinagar-Hinjewadi Metro | शिवाजीनगर हिंजवडी मेट्रो से सक्षम परिवहन विकल्प उपलब्ध होगा– मुरलीधर मोहोल

0

पुणे : पुलिसनामा ऑनलाइन – Murlidhar Mohol On Shivajinagar-Hinjewadi Metro | आईटी हब हिंजवडी शहर के मध्यवर्ती भाग को जोड़ने वाली शिवाजीनगर से हिंजवडी मेट्रो प्रोजेक्ट बेहद महत्वाकांक्षी योजना है. ऐसे में नागरिकों को फास्ट, सक्षम सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था का विकल्प मिलेगा. यह विश्वास पुणे लोकसभा सीट के भाजपा महायुति के उम्मीदवार मुरलीधर मोहोल ने जताया है. (Murlidhar Mohol On Shivajinagar-Hinjewadi Metro)


शिवाजीनगर गांवठाण परिसर में आयोजित प्रचार सभा के समापन के मौके पर वे बोल रहे थे. इस मौके पर विधायक सिद्धार्थ शिरोले, दत्ता खाडे, आदित्य मालवे, रवींद्र सालेगांवकर, सुनील पांडे, गणेश बगाडे, किरण ओरसे, डॉ. अजय दुधाने, हेमंत डाबी, अपर्णा कुहार्डे, सचिन वाडेकर, सचिन मानवतकर, दयानंद इरकल, आकाश रेणुसे, संजय तुरेकर इस प्रचार सभा में शामिल हुए थे.
मोहोल ने कहा कि पुणे महानगर प्रादेशिक विकास प्राधिकरण के जरिए पीएमआरडीए सार्वजनिक निजी भागीदारी से इस प्रोजेक्ट को तैयार कर रही है. इस प्रोजेक्ट की कुल लंबाई 23.3 किलोमीटर है. इस रुट में स्टेशनों की संख्या 23 है. हिंजवडी, वाकड, बालेवाडी, बाणेर, औंध, गणेशखिंड, खैरेवाडी, शिवाजीनगर आदि भागों को एक दूसरे से जोड़ने वाला प्रोजेक्ट है. भविष्य में हडपसर व लोणी कालभोर तक विस्तार की योजना है. फिलहाल प्रोजेक्ट का 55 फीसदी काम पूरा हो चुका है. मई 2025 तक प्रोजेक्ट के पूरा होने की उम्मीद है. इसके लिए लगातार प्रयास करुंगा.


गांवठाण के रोकडोबा मंदिर से प्रचार फेरी की शुरुआत हुई. परिसर के गणेश मंडल और सामाजिक संस्थाएं भी नजर आए. शिवाजीनगर गांवठाण, राष्ट्रवादी भवन, तोफखाना, जंगली महाराज रोड, गोखले स्मारक चौक, फर्ग्युसन कॉलेज रोड होते हुए ज्ञानेश्वर पादुका चौक में इसका समापन हुआ.

Cheating Fraud Case Pune |  सोनिटिक्स क्रिप्टोकरैंसी के नाम पर एक करोड़ की ठगी, पुणे साइबर पुलिस ने वकील को किया गिरफ्तार

Muslim Satyashodhak Mandal On PM Modi | प्रधानमंत्री मोदी का मुस्लिमों को लेकर दिया गया बयान दुर्भाग्यपूर्ण व खेदजनक, मुस्लिम सत्यशोधक मंडल ने व्यक्त की तीव्र नाराजगी

You might also like
Leave a comment