‘नड्डा-चड्ढा-फड्डा’ के बाद ‘हंबा-रंबा-कम्मा… ‘आदिम जुबान’ बोलने लगीं ममता

ममता बनर्जी
February 10, 2021

कोलकाता. ऑनलाइन टीम : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री के गुस्से को पूरा देश जानता है। संसद के गलियारे से लेकर गलियों तक उनके रौद्र रूप को देश देख चुका है। विधानसभा चुनावों के पहले भाजपा की ओर से पश्चिम बंगाल में हो रही किलेबंदी से वे चिढ़ गई हैं। हाल में जारी उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह किसी बात पर भड़ास निकालते हुए ‘हंबा-हंबा, रंबा-रंबा, कम्मा-कम्मा…’ बोलती दिख रही हैं।

दरअसल, ममता बनर्जी मंगलवार को पूर्वी बर्धमान के कलना और मुर्शिदाबाद में रैली कर रही थीं। इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर जमकर हमला बोला। इसी रैली के एक क्लिप का यह हिस्सा सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें ममता ‘हंबा-हंबा, रंबा-रंबा, कम्मा-कम्मा, दुम्मा-दुम्मा, बुंबा-बुंबा, बंबा-बंबा’ बोलती नजर आ रही हैं।

इससे पहले भी वह विपक्षी दलों पर इस तरह भड़ास निकाल चुकी हैं। पिछले साल दिसंबर महीने में जब जेपी नड्डा के काफिले पर पथराव हुआ था तो  ममता ने कहा था, ‘उनके (बीजेपी) पास कोई और काम नहीं है। अकसर गृह मंत्री यहां होते हैं, बाकी समय उनके चड्ढा, नड्डा, फड्डा, भड्डा यहां होते हैं। जब उनके पास कोई दर्शक नहीं होता है, तो वे अपने कार्यकर्ताओं को नौटंकी करने के लिए कहते हैं।’

मुर्शिदाबाद में रैली के दौरान खुद को बंगाल टाइगर बताते हुए ममता न कहा कि  ‘बिदाई दाओ, बिदाई दाओ, बीजेपी के बिदाई दाओ… उन्होंने भारत को श्मशान बना दिया है। वे बंगाल को भी ऐसा ही बनाना चाहते हैं। हम ऐसा होने नहीं देंगे। आने वाले दिनों में मां, माटी, मानुष विजयी होगा, लेकिन मैं कमजोर नहीं, जब तक जिंदा रहूंगी रॉयल बंगाल टाइगर की तरह रहूंगी।’