फिर बिफरीं कंगना… बोलीं- जीना दुश्वार करके रहूंगी, जानें किसे दी यह धमकी

January 20, 2021

मुंबई. ऑनलाइन टीम : अभिनेत्री कंगना रनौत लगातार आग उगलती जा रही हैं। अपने एक ताजा ट्वीट में उन्होंने कहा है कि तुम्हारा जीना दुश्वार कर दूंगी। पर सवाल है कि किसे वह धमकी दे रही हैं। ट्वीट से यह साफ भी नहीं हो रहा है।

हाल में कंगना ने कई लोग पर जहरबुझे तीर छोड़े हैं। नामों की लंबी फेहरिस्त है। चूंकि वह सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहती हैं, इसलिए फिल्मों के अलावा, सामाजिक-राजनीतिक मुद्दों पर बेबाकी  के लिए जानी जाती हैं। अक्सर अपने बयानों के कारण विवाद का विषय रही हैं, लेकिन वह खुलकर बोलने से नहीं कतराती हैं।

यहां तक कि उनके इसी तेवर के चलते उनका अकाउंट ट्विटर पर कई बार निलंबित भी हो चुका है। ऐसे में अभिनेत्री ने एक बार फिर ट्विटर पर अपना गुस्सा निकाला है। वायरल संदेश में कंगना ने लिबरल्स को धमकाते हुए कहा है कि तुम्हारा जीना दुश्वार करके रहूंगी। प्रशंसक और सभी सोशल मीडिया उपयोगकर्ता भी उनके ट्वीट पर प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

अभी एक दिन पहले ही कंगना ने ‘तांडव’ वेब सीरीज के लिए सैफ अली खान और डायरेक्टर अली अब्बास जफर की आलोचना की थी।  हालांकि यह ट्वीट बाद में डिलीट कर दिया गया था। कंगना ने ‘तांडव’ के बारे में चर्चा करते हुए एक ट्वीट के जवाब में लिखा था, ‘क्योंकि भगवान श्री कृष्ण ने भी शिशुपाल की 99 गलतियों को माफ किया था… पहले शांति फिर क्रांति…इनका सिर कलम करने का वक्त आ गया है… जय श्री कृष्ण।’ कंगना के इस ट्वीट को काफी लोगों ने ट्विटर को रिपोर्ट किया था। बाद में यह ट्वीट कंगना रनौत ने डिलीट भी कर दिया था।

ताजा ट्वीट के कारण भी उनका अकाउंट कुछ समय के लिए प्रतिबंधित हुआ था। बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब कंगना रनौत ने खुले तौर पर ट्विटर की आलोचना की है। वह पहले भी कई बार इसकी आलोचना कर चुकी है। संयुक्त राज्य अमेरिका में डोनाल्ड ट्रम्प के समर्थकों द्वारा हिंसा के बाद भी उन्होंने ट्वीट कर गुस्सा जाहिर किया था। इसके अलावा शिवसेना के साथ लड़ाई और किसान आंदोलन में भी उनके ट्वीट ने काफी जहर उगला था।