पुलवामा के बाद और एक बड़ा धमाका, बाल-बाल बचे सीआरपीएफ जवान

0

श्रीनगर : पोलीसनामा ऑनलाईन – पुलवामा हमले के बाद जम्‍मू-कश्‍मीर में और एक बड़ा धमाका हुआ है। यह घटना आज सुबह 10:30 बजे के आसपास हुई। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, यह विस्फोट रामबन जिले में एक कार में हुआ। हालांकि अभी यह स्‍पष्‍ट नहीं है कि यह आतंकी हमला था या नहीं। रिपोर्ट के मुताबिक, कार जम्‍मू हाइवे से गुजर रही थी, जब उसमें धमाका हुआ। उसी रास्‍ते से सीआरपीएफ का काफिला भी जा रहा था। अच्छी बात ये रही कि इस विस्‍फोट में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है।

सीआरपीएफ की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि जम्‍मू एवं कश्‍मीर के रामबन जिले में बनिहाल के पास सुबह करीब 10.30 बजे एक कार में विस्‍फोट हुआ, जब सीआरपीएफ का काफ‍िला वहां से गुजर रहा था। यह एक सिविल कार थी। विस्‍फोट के बाद कार में आग लग गई और सीआरपीएफ के एक वाहन के पिछले हिस्‍से को थोड़ा नुकसान हुआ। सीआरपीएफ का कोई जवान इसमें हताहत नहीं हुआ। मामले की जांच की जा रही है।

मिल रही जानकारी के अनुसार, शुरुआती जांच में यह कार में सिलेंडर विस्‍फोट सा प्रतीत हो रहा है। जिस स्‍थान पर कार में विस्‍फोट हुआ, सीआरपीएफ का काफिला वहां से कुछ दूरी पर था।
बता दें कि यह घटना जम्‍मू एवं कश्‍मीर के पुलवामा में 14 फरवरी को हुए आतंकी हमले के करीब डेढ़ महीने बाद हुई है।

You might also like
Leave a comment