औरंगाबाद : दो युवकों सहित महिला ने लगाई फांसी 

0
वालुंज : पुलिसनामा ऑनलाईन – एमआईडीसी वालुंज पुलिस स्टेशन क्षेत्र में तीन अलग – अलग घटनाओं में दो युवको और एक महिला दवारा  फांसी लगाकर आत्महत्या करने की घटना शुक्रवार को सामने आई।
पहली घटना वालुंज इंडस्ट्रियल कॉलोनी में घटी 
वालुंज इंडस्ट्रियल कॉलोनी के सेक्टर में प्लाट नंबर 174 कंपनी में घटना घटी. उत्तमसिंह मुन्नासिंह (22, नि. वटकीबेटी-मेहंदीपुर, जिला-समस्तीपुर, बिहार) ने कंपनी के पत्रा शेड में डोरी की मदद से फांसी लगा ली. यह घटना शुक्रवार सुबह साढ़े 10 बजे सामने आई. इस घटना की जानकारी मिलते ही सहायक फौजदार नामदेव सुरडकर, पुलिस हवलदार रमेश गायकवाड़ और सतीश वाहुल ने मृतक के भाई चंदनकुमार सिंह और मामा रंजनकुमार सिंह की मदद से घाटी के हॉस्पिटल लेकर गए.
दूसरी घटना तीसगांव में घटी 
दूसरी घटना तीसगांव के म्हाडा कॉलोनी में घटी. अरुणा  सोमनाथ ढवले (उम्र 20 ) ने गुरुवार 25 जुलाई को रात साढ़े 8 बजे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली ।  तीसगांव-म्हाडा कोलोनीके वीआईटी इंग्लिश स्कूल के पास सोमनाथ ढवले अपनी पत्नी अरुणा व बेटे के साथ रहता था. गुरुवार को  पति पत्नी के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ था।  इस बीच सोमनाथ किराना दुकान से सामान लाने गया तभी उसी पत्नी ने घर के पत्रा शेड से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
तीसरी घटना पंढरपुर में घटी 
तीसरी घटना फूलनगर , पंढरपुर में घटी. जयराम शिराले के घर में दो ,महीने से रह रहे संजय रमेश शिंदे (37 ) किराये में रहते  थे ।  गुरुवार की रात पत्नी मनीषा बेटे के साथ पड़ोस रहने वाले मां-पिता के यहां सोने गए थे ।  शुक्रवार की सुबह बेटी प्रियंका स्कूल जाने के लिए कपडे और अपना स्कूल बैग लेने के लिए घर आई थी ।  लेकिन घर का दरवाजा बंद था ।  उसने खटखटाया लेकिन अंदर से कोई आवाज नहीं आई ।  उसने पास में रहने वाले दादा सुभाष दामोदर मोतीकर को यह बात बताई।  वह घर के पास आकर खिड़की से अंदर झांके तो संजय फांसी पर लटका हुआ था ।   इस मामले में आकस्मात मौत का केस दर्ज किया गया है ।   पुलिस हवलदार सुखदेव भागड़े मामले की जांच कर रहे है।
You might also like
Leave a comment