भगवान के नाम पर शुरू था सट्टेबाजी रैकेट, पुलिस ने जब्त किया सवा चार करोड़ रुपया

betting
October 23, 2020

जयपुर, 23 अक्टूबर – सट्टेबाजी में अब तक की सबसे बड़ी रकम 4. 19 करोड़ रुपए जब्त की गई है। जयपुर के पुराने शहर किशनपोल बाजार से 4 बुकी से पैसे जब्त किये गए है। उनसे दो नोट गिनने की मशीन भी बरामद की गई है। पुलिस दवारा मारे गए छापे में पकडे गए 9 मोबाइल फ़ोन पर सट्टेबाजी के लिए 30 व्हाट्सअप ग्रुप बनाया गए थे।

ये सभी राजस्थान के बड़े देवता और जयपुर के बड़े मंदिरों के नाम पर व्हाट्सअप ग्रुप बनाये गए थे । जयपुर पुलिस कमिश्नर मेघ चंद मीणा ने बताया कि दुबई में बैठकर शट्टेबाज व्हाट्सअप पर सट्टेबाजी रैकेट चला रहे थे और कोड वर्ड के जरिये सट्टा लगाते थे।

मैच खत्म होने के बाद सट्टेबाजी जितने वाले और उसके लिए पहुंचाई जाने वाली बुकी की रकम वही दी जाती थी। गिरफ्तार किये गए 4 आरोपियों के नाम गुजरात के राजकोट के रणधीर सिंह, अजमेर के कृपाल सिंह, झुंझुन के ईश्वर सिंह और जयपुर के टोडरमल राठौड़ है।

सट्टेबाजी का मुख्य सरगना राकेश राजकोट दुबई में बैठकर देशभर में सट्टेबाजी का रैकेट चलाता था। उसने डायमंड एक्सचेंज वेबसाइट नाम से खुद का व्हाट्सअप ग्रुप तैयार किया था। इसमें कोड वर्ड के जरिये आईडी पासवर्ड के जरिये सट्टे लगाए जाते थे। व्हाट्सअप ग्रुप दवारा आईपीएल के दौरान गुजरात और राजस्थान में सट्टेबाजी का रैकेट चलाया जा रहा था।