Pune Kondhwa Crime | बीच सड़क महिला से छेड़छाड़, कोंढवा भाग की घटना
पुणे : पुलिसनामा ऑनलाइन – Pune Kondhwa Crime | पुणे शहर में सड़क से जा रही महिला के साथ दुर्व्यवहार कर छेड़छाड़ (Molestation Case) करने की घटना दिन व दिन बढ़ती जा रही है. कोंढवा परिसर की सड़क से पैदल जा रही महिला को अश्लील तरीके से स्पर्श कर छेड़छाड़ करने की घटना शनिवार 23 मार्च की रात 8 से 9 बजे के दौरान कोंढवा परिसर के भगवा चौक में हुई. इस मामले में कोंढवा पुलिस (Kondhwa Police Station) ने एक आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया है.
इस मामले में कोंढवा बुद्रुक में रहने वाली 26 वर्षीय विवाहित महिला ने कोंढवा पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है. इसके आधार पर टिंकु कुमार सिंह (पता मालूम नहीं) के खिलाफ आईपीसी की धारा 354, 354(ड) के तहत केस दर्ज किया गया है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता महिला शनिवार की रात घर का सामान खरीदने के लिए सास और दो बच्चो के साथ भगवा चौक गई थी. सामान खरीद कर जा रही थी तभी आरोपी ने महिला को अश्लील तरीके से स्पर्श कर स्त्री मन में लज्जा पैदा करने वाला कृत्य किया. महिला की शिकायत पर पुलिस ने तत्काल केस दर्ज कर लिया है. मामले की जांच सहायक पुलिस निरीक्षक सचिन थोरात (API Sachin Thorat) कर रहे है.
Pune Khadki Station | पुणे में खड़की स्टेशन होगा स्वतंत्र टर्मिनल; 37 करोड़ रूपयों का निधि मंजूर
Pune Swargate Crime | हादसे की वजह बताकर युवक को लूटा, लक्ष्मीनारायण चौक की घटना
Pune Warje Malwadi Police | पुणे: वारजे मालवाडी पुलिस ने मकोका के दो फरार आरोपियों को किया गिरफ्तार