बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन ने लॉकडाउन में घटाया 15 किलो वजन, बोली- मुश्किल से बढ़ा था वेट

June 9, 2020

मुंबई : पोलिसनामा ऑनलाइन – बॉलीवुड अभिनेत्री कृति सैनन ने इस लॉकडाउन में अपना 15 किलो वजन कम कर लिया है और अब इसकी सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हो रही है। हालांकि, कृति ने खुद अपने इंस्टाग्राम पर आकर अपने वजन की इस पूरी कहानी को विस्तार में सुनाया है और इसके लिए अपनी डायटीशियन जाह्नवी कनकिया का शुक्रिया भी अदा किया है। हालांकि, उन्होंने लिखा है कि अभी 1.5 किलो वजन और कम करना है।

बता दें कि कृति सेनन को लक्ष्मण उतेकर की आगामी फिल्म ‘मिमी’ के लिए 15 किलो तक वजन बढ़ाना पड़ा था और लॉकडाउन के दौरान कृति ने इस बढ़े हुए वजन को कम करने के लिए काफी मेहनत किया। दरअसल, बात यह है कि कृति को अपनी अगली फिल्म में एक प्रेग्नेंट महिला का किरदार निभाना है, जिसके लिए उन्हें वजन बढ़ाना पड़ा था। इस फिल्म में वह एक प्रेग्नेंट महिला के किरदार में होंगी और इसके लिए उन्हें वजन बढ़ाना पड़ा था। कृति ने सोशल मीडिया पर अपनी डाइटीशियन के साथ एक फोटो पोस्ट की और लिखा, ‘जो लोग अपनी डाइट रूटीन को ट्रैक पर लाना चाहते हैं। मिमी के लिए वजन बढ़ाने और घटाने के दौरान मेरा मार्गदर्शन करने के लिए धन्यवाद। यह तुम्हारे बिना मुमकिन नहीं हो पाता। मैंने 15 किलो वजन बढ़ाया था और लॉकडाउन होते हुए भी मैंने लगभग सारा वजन घटा दिया। अब केवल 1.5 किलो और घटाना है।’

आगे कृति ने बताया कि उन्होंने आखिर अपना वजन क्यों बढ़ाया था। एक्ट्रेस ने बताया, ‘हमें प्रेग्नेंसी सीन शूट करने थे और लक्ष्मण ने साफ कहा था कि फिल्म के इन सीन के लिए वजन बढ़ाना होगा क्योंकि वो नहीं चाहते थे कि कैरेक्टर का चेहरा पतला हो।’ कृति के लिए वजन बढ़ाना बहुत मुश्किल काम था। उन्होंने बताया, ‘मेरा मेटाबॉल्जिम बहुत हाई है तो मैं जानती थी कि यह मेरे लिए मुश्किल होगा। मैं जानती थी कि मुझे अपनी भूख और कैलोरी इंटेक को बढ़ाना होगा। मैंने पूरी तरह से वर्कआउट करना छोड़ दिया था। शुरुआत में मैं नाश्ते में हल्वा- पूरी और चना लेती थी और हर मील के बाद मीठा खाती थी। शुरुआत में मुझे अच्छा लगा लेकिन बाद में मुझे खाने के लिए खुद को फोर्स करना पड़ता था क्योंकि खाने में मेरी रुचि खत्म हो गई थी। जब मुझे भूख नहीं लगती थी तब मैं चीज स्लाइस खाती थी।’

फिल्म मिमी एक यंग एक्ट्रेस की कहानी है जो मंडावा में डांसर है और एक कपल के लिए सरोगेट मदर बनती है। फिल्म में एक्टर पंकज त्रिपाठी भी होंगे, जिसके प्रोड्यूसर दिनेश विजान हैं।