टूटा सब्र…10 ही दिन में दिल्लीवाले पी गए 170 करोड़ की शराब

0

नई दिल्ली : समाचार ऑनलाइन – दस दिन के भीतर ही दिल्लीवासियों ने 170 करोड़ रुपये की दारू गटक ली। स्पेशल कोरोना फीस लगाने से 70 करोड़ रुपये की अतिरिक्त कमाई हुई है। नौ मई को सबसे अधिक 18.23 करोड़ रुपये की शराब की बिक्री हुई। 8 मई को लोगों ने 15.8 करोड़ रुपये की शराब खरीदी।

ता दें कि दिल्ली सरकार ने चार मई को लॉकडाउन का तीसरा चरण शुरू होने के साथ ही 150 सरकारी शराब के ठेकों को खोलने की अनुमति दे दी थी। इसके अगले दिन उसने शराब के अधिकतम खुदरा मूल्य (एमआरपी) पर 70 फीसदी स्पेशल कोरोना फीस लगा दी थी। शराब की दुकानों पर उमड़ने वाली भारी भीड़ को नियंत्रित करने के लिए दिल्ली सरकार द्वारा ई-टोकन सिस्टम लागू करने के बाद शराब की बिक्री बढ़नी शुरू हो गई, जिसके तहत लोगों को दुकानों से शराब खरीदने के लिए तय समय दिया जाता है। लॉकडाउन के तीसरे चरण के पहले दिन यानि चार मई को 5.19 करोड़ रुपये की शराब बिकी, तब तक ई-टोकन प्रणाली शुरू नहीं हुई थी। पांच मई को 4.49 करोड़ रुपये की शराब की बिक्री हुई। दिल्ली वालों ने 13 मई को 9.72 करोड़ रुपये की शराब गटकी तो उसके अगले दिन 7.92 करोड़ रुपये की शराब की बिक्री हुई।

You might also like
Leave a comment