चीनी वैज्ञानिक का दावा…इस दवा से ही खत्म हो जाएगा कोरोना, वैक्सीन की जरूरत नहीं

0

बीजिंग : समाचार ऑनलाइन – दुनिया भर के लिए राहत की खबर… चीन के लैब में एक ऐसी दवा बनाई जा रही है, जिससे कोरोना वायरस को शरीर के अंदर ही खत्म कर दिया जायेगा। बताया जा रहा है कि यह दवा वैक्सीन के बदले बनाई जा रही है और जल्द ही इसका सफल प्रयोग कर लिया जायेगा। पशु पर इसका प्रयोग सफल रहा है। अब इसके अगले चरण की तैयारी की जा रही है। चीन के चीन के टॉप विवि में शुमार पेकिंग विश्वविद्यालय के लैब में यह दवा बनाई जा रही है। दवा बनाने वाले वैज्ञानिकों ने दावा किया है कि यह दवा न केवल संक्रमित लोगों के ठीक होने समय को कम कर सकती है, बल्कि वायरस से अल्पकालिक इम्यूनिटी भी प्रदान कर सकती है।

यूनिवर्सिटी के बीजिंग एडवांस्ड इनोवेशन सेंटर फॉर जीनोमिक्स के निदेशक सुनीनी झी ने एजेंसी को बताया कि जब हमने संक्रमित चूहों में न्यूट्रलाइजिंग एंटीबॉडीज इंजेक्ट किया, तो पांच दिनों के बाद वायरल लोड 2,500 के कारक से कम हो गया, जिसके बाद हमें आगे की उम्मीद जगी है और हमें आशा है कि यह दवा कोरोना को खत्म कर देगी।

You might also like
Leave a comment