Pune Pimpri Chinchwad Crime News | चाकण में सेक्स रैकेट का पर्दाफाश, दो लड़कियां मुक्त; एक गिरफ्तार

चाकण : पुलिसनामा ऑनलाइन – 8 जनवरी. पिंपरी चिंचवड पुलिस के क्राइम ब्रांच के अनैतिक मानव तस्करी प्रतिबंध सेल की टीम ने घर में चल रहे देह व्यापार का पर्दाफाश किया है. इस कार्रवाई में टीम ने दो महिलाओं को मुक्त कराकर एक को गिरफ्तार किया है. यह कार्रवाई खेड तालुका के मेदनकरवाडी में शनिवार 6 जनवरी की शाम साढ़े चार बजे की गई.

इसे लेकर अनैतिक मानव तस्करी प्रतिबंध कक्ष के पुलिस कांस्टेबल मारुती महादेव करचुंडे (उम्र-38) ने चाकण पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस ने सचिन मोतीरामजी बोराडे (उम्र-35, नि. फ्लैट नंबर 401, डी विंग, अविनाश प्राइड, मेदनकरवाडी, चाकण) के खिलाफ आईपीसी की धारा 370 (3) के साथ अनैतिक मानव तस्करी प्रतिबंध कानून 1956 की धारा 4, 5 के तहत केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मेदनकरवाडी में देह व्यापार चलने की जानकारी अनैतिक मानव तस्करी प्रतिबंध सेल की टीम को मिली. टीम ने फर्जी ग्राहक भेजकर इसकी पुष्टि कराई. इसके बाद यहां छापा मारा गया. आरोपी पीड़ित दो युवतियों से देह व्यापार कराता था. आरोपी दो युवतियों को पैसों का लालच देकर उनसे देह व्यापार कराकर मिलने वाले पैसे से खुद की उपजीविका चलाता था. पुलिस जांच में यह बात सामने आई है. मामले की जांच पुलिस निरीक्षक क्राइम युनुस मुलाणी कर रहे है.