झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन हुए होम क्वारेंटाइन, आज हो सकता है कोरोना टेस्ट

0

रांची. ऑनलाइन टीम – झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और प्रधान सचिव तथा उनके प्रेस सलाहकार एहतियातन होम क्वारेंटाइन हो गए हैं। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि एहतियात के तौर पर अगले कुछ दिनों के लिए मैं भी सेल्फ आइसोलेशन में रहूंगा। इस क्रम में हर जरूरी कार्यों का निष्पादन करूंगा।पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश ठाकुर और झामुमो विधायक मथुरा महतो के कोरोना संक्रमित पाये जाने के बाद अगले आदेश तक मुख्यमंत्री आवास में प्रवेश पर रोक लगा दी गयी है। संभावना है कि आज शाम तक उनका कोरोना टेस्ट किया जायेगा।

मुख्यमंत्री और उनके कार्यालय के लोगों की कोरोना जांच के बाद आवश्यक होने पर उनके मंत्रिमंडल के अन्य सदस्यों, सचिवालय के अधिकारियों एवं कर्मचारियों की भी कोरोना जांच करायी जायेगी। मुख्यमंत्री के साथ उनके कार्यालय के तमाम लोग भी स्व पृथक-वास में चले गये हैं और सभी की कोरोना जांच करवायी जायेगी। सोरेन से उनकी पार्टी के विधायक मथुरा महतो ने दो दिनों पहले मुलाकात की थी और उन्हें मंगलवार को कोरोना संक्रमित पाये जाने के बाद रिम्स में भर्ती कराया गया है।

सीएम ने लोगों से की अपील : राज्य में कोरोना संक्रमित की स्थिति को देखते हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने राज्यवासियों से दोबारा आग्रह किया है कि जितना हो सके, आप सब भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों में जाने से बचें। साथ ही मास्क का प्रयोग अवश्य करें। अगर मास्क ना हो, तो कोई कपड़े से अपने चेहरे को अच्छे से ढंके। आपस में दूरी रखें, पर दिलों को जोड़े रखें।

धनबाद के कोविड अस्पताल में भर्ती विधायक : मंत्री के अलावा मंगलवार को झारखंड मुक्ति मोर्चा के टुंडी विधायक मथुरा महतो भी कोरोना संक्रमित पाये गये हैं। कोरोना संक्रमित पाये जाने के बाद विधायक मथुरा महतो को धनबाद के कोविड अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

You might also like
Leave a comment