173 साल पुराना ‘कर्ज’ उतार रहे ये लोग, कोरोना पीड़ितों अमेरिकी लोगों को भेज रहे पैसे

0

नई दिल्ली : समाचार ऑनलाइन – कोरोना वायरस से अमेरिका में हाहाकार मचा हुआ है। वहां हर दिन हजारों की संख्या में मौतें हो रही है। अमेरिका में अब तक कुल 71 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि 2 लाख से अधिक लोग कोरोना से संक्रमित है। अमेरिका में कोरोना से तबाही का अलग मंजर नजर आया है। इस बीच अमेरिका लोगों का दर्द देखते हुए आयरलैंड के लोगों कोरोना पीड़ितों अमेरिकी लोगों को पैसे भेज रहे है। वहां के लोग 173 साल पुराना ‘कर्ज’ उतार रहे है।

एक खबर के मुताबिक, यह बात 1847 की है। जब अमेरिकी ने ग्रेट पोटैटो महामारी के दौरान आयरलैंड के लोगों को 170 डॉलर की मदद भेजी थी। ये रकम आज के हिसाब से देखें तो करीब 5000 डॉलर यानि की 3.7 लाख रुपए होती है। 173 साल पहले मदद पाने वाले आयरलैंड के लोग अब नेटिव अमेरिकी कम्यूनिटी को कोरोना वायरस के दौरान मदद कर रहे हैं। यह कम्यूनिटी कोरोना से काफी अधिक प्रभावित है।

एक रिपोर्ट के मुताबिक, नवाजो नेशन के 40 फीसदी लोगों के घरों में पानी की सप्लाई नहीं है और 10 फीसदी के लोगों के घरों में बिजली भी नहीं है। हालांकि मदद के लिए क्राउडफंडिंग वेबसाइट GoFundMe पर एक कैंपेन शुरू किया गया है। जहां मदद के लिए अब तक 23 लाख डॉलर से अधिक की रकम मिल चुकी है। इसमें बड़ा हिस्सा आयरलैंड से मदद करने वाले सैकड़ों लोगों का है। कहते हैं कि आयरलैंड के लोग नेटिव अमेरिकी की ओर से 1847 में दी गई मदद को कभी नहीं भूले।

You might also like
Leave a comment