दस हज़ार रुपए की रिश्वत मांगने वाले पुलिसकर्मी को महंगा पड़ा; निलंबन के बाद केस दर्ज

0

येवला, 19 नवंबर – शहर पुलिस स्टेशन के पुलिसकर्मी दवारा रिश्वत मांगने की बात सही साबित होने पर एंटी क्रप्शन ब्यूरो ने पुलिसकर्मी के खिलाफ केस दर्ज किया है। जबकि जिला पुलिस प्रमुख ने इससे पहले उसके खिलाफ निलंबन की कार्रवाई की।

ऐसे घटी घटना
बाभूलगांव में दो गुटों में विवाद की घटना में पुलिसकर्मी अतुल सुधाकर फलके को शिकायतकर्ता और उसके पिता से शहर पुलिस स्टेशन में दर्ज शिकायत पर क़ानूनी कार्रवाई नहीं करने के लिए 10 हज़ार रुपए की रिश्वत मांगी थी। इस मामले में एंटी क्रप्शन ब्यूरो ने 27 अक्टूबर को इस शिकायत की पड़ताल की। रिश्वत मांगने की बात सही साबित हुई। इसके बाद बुधवार 18 नवंबर को पुलिसकर्मी के खिलाफ केस दर्ज किया गया।

लगातार दो कार्रवाई से पुलिस विभाग में खलबली मच गई
दूसरे एक मामले में फलके से पूछताछ की गई थी। उस रिपोर्ट के अनुसार जिला पुलिस प्रमुख सचिन पाटिल ने फलके को पिछले सप्ताह निलंबित कर दिया था। लगातार दो कार्रवाई से पुलिस विभाग में खलबली मच गई है।

You might also like
Leave a comment