ENG vs WI : दूसरे टेस्ट मैच से पहले इंग्लैंड को लगा बड़ा झटका, नियमों का उल्लंघन करने की वजह से जोफ्रा आर्चर हुए बाहर

0

मैनचेस्टर : ऑनलाइन टीम – – इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर वेस्टइंडीज के खिलाफ गुरुवार से शुरू हो रहे टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं। आर्चर ने कोरोना वायरस से बचने के लिए बनाए गए बायो-सिक्यॉरिटी नियम तोड़ने के चलते मैच से बाहर कर दिया गया है। उन्हें अब पांच दिन तक आइसोलेशन पर रहना होगा।

जानकारी के मुताबिक, आर्चर अब पांच दिन तक आइसोलेशन में रहेंगे जिसके बाद उनका दो बार कोविड-19 टेस्ट किया जाएगा। दोनों बार टेस्ट नेगेटिव आने पर ही उनका सेल्फ आइसोलेशन खत्म किया जाएगा। आर्चर ने अपने किए पर माफी मांगी है। उन्होंने कहा, ‘मैंने जो किया मैं उसके लिए माफी मांगता हूं। मैंने जो किया उससे मैंने सिर्फ खुद को ही नहीं बल्कि पूरी टीम और मैनेजमेंट को खतरे में डाल दिया है। मुझे इसके लिए जो सजा दी गई है मैं उसे स्वीकार करता हूं और जैव-सुरक्षा बबल के अंदर रह रहे सभी लोगों से माफी मांगता हूं।’

 

You might also like
Leave a comment