Crime News | जर्मनी गैंग द्वारा रंगदारी के तगादे से परेशान युवक ने की आत्महत्या

crime-news-suicide-of-a-youth-in-ichalkaranji-kolhapur-district-news-in-hindi
November 8, 2021

इचलकरंजी : Crime News | रंगदारी (Extortion) के लिए जर्मनी गैंग (Germany Gang) की ओर से आ रहे तगादे से परेशान आदित्य बलवंत महाद्वार (Aditya Balwant Mahadwar) (उम्र- 24, नि. जवाहरनगर) ने आत्महत्या (Suicide) कर ली। अपने ऊपर हो रहे अन्याय के बारे में चिठ्ठी स्टेटस रखकर आत्महत्या कर ली। यह घटना (Crime News) रविवार रात हुई। इस मामले में पुलिस (Police) ने छानबीन का काम शुरू कर दिया है। हालांकि दोपहर तक एफआईआर (FIR) दर्ज नहीं हुआ था। इचलकरंजी (Ichalkaranji) में अपराधी द्वार रंगदारी मांगे जाने के कारण आत्महत्या करने की यह पहली घटना है। इसलिए शहर में खलबली मची हुई है। इस मामले में विस्तृत जांच करने की चुनौती पुलिस (police) के सामने है।

 

यहाँ के जवाहरनगर इलाके में अरोमा बेकरी के पास आदित्य महाद्वार अपने माता, पिता के साथ रहता था। वह अकाउंट का काम करता था। रविवार दोपहर उसने मां से दादी के पास जाने के लिए कहा और पिता को गार्डन में भेज दिया। उसके बाद उसने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या (Suicide) कर ली। जब माता-पिता आए और अंदर से कोई जवाब नहीं मिला तो रिश्तेदारों की मदद से अंदर प्रवेश करने के बाद में आत्महत्या का खुलासा हुआ। आत्महत्या से पहले उसने मोबाइल पर सुसाइड नोट (Suicide Note) की चिट्ठी स्टेटस रखा। कुछ दोस्तों को यह चिठ्ठी दिखी। हालांकि जब तक वे घर पहुंचे तब तक उसने आत्महत्या कर ली थी।

जर्मनी गैंग (Germany Gang) के चार लोगों के नाम उसने चिट्ठी में लिखी थी।

इससे पहले सोने की अंगूठी व 25 हजार रुपये धमका कर वसूल लिया था।

इसके साथ ही फिर से रंगदारी न देने पर परिवार को जान से मारने की

धमकी देने की वजह से वह आत्महत्या कर रहा है, ऐसा लिखकर नीचे

उसने साइन किया है।

यह चिठ्ठी सोशल मीडिया (Social Media)

पर वायरल हो रही है।

रंगदारी की मांग से परेशान होकर आदित्य के आत्महत्या करने की वजह

से शहर में हड़कंप मचा हुआ है। पुलिस (Police) ने उसका मोबाइल ले लिया है।

 

Nawab Malik | क्रांति रेडकर की बहन पर पुणे में ड्रग्ज केस ? नवाब मलिक के नए ट्वीट से फिर  मची खलबली