उपमुख्यमंत्री पवार ने कहा – ‘अपनी जिम्मेदारी पहचान कर नियमों का पालन करें’

0

बारामती : राज्य में कोरोना संक्रमण बड़े पैमाने पर बढ रहा है। कोरोना पॉजिटिव मरीजो की संख्या बढती जा रही है। इस पर अब उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने कहा है कि कोरोना के संक्रमण को टालने के लिए सभी को ध्यान रखने की जरूरत है।  लोग अपनी जिम्मेदारी पहचान कर नियमो का पालन करे। प्रशासन भी आवश्यक सभी उपाय योजना करे।

बारामती में आयोजित उच्चस्तरीय बैठक संपन्न हुई। इसमे अजित पवार ने प्रशासन को आवश्यक सुझाव दिए। उन्होने कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए सभी गंभीरता से कोशिश करे। मास्क सेनेटाइजर का इस्तेमाल और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करे। भीड़ पर नियंत्रण लाने के लिए जल्द से जल्द उपाय योजना करे। शादी समारोह और अन्य कार्यक्रम में भीड़ न हो पुलिस इसका ध्यान रखे। साथ ही कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग की संख्या बढाए। मेडिकल इक्युपमेंट की कमी न हो इसका भी ध्यान रखे।

इसी बीच कोरोना के बढते असर की जांच करने के लिए केंद्रीय दल पुणे जिले में आया था। इस टीम ने अगले 2 महीने तक खतरे का इशारा दिया है।

पुणे, मुंबई में बढ रहे कोरोना मरीज

पुणे, मुंबई जैसे बड़े शहरो में कोरोना मरीजो की संख्या बढ रही है। इस पर काबू करने के लिए प्रशासन की ओर से विविध प्रयत्न किए जा रहे हैं, वही दूसरी ओर टीकाकरण मुहिम भी तेजी से शुरू है।

You might also like
Leave a comment