नतीजों के पहले ऐलान पर भिड़े ट्रंप-बाइडेन, अमेरिका में अजीबो-गरीब स्थिति

0

वॉशिंगटन. ऑनलाइन टीम – अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में नतीजे आने से पहले डोनाल्ड ट्रंप और जो बाइडेन में तू-तू मैं-मैं तेज हो गई है। ट्विटर पर जुबानी जंग देखते ही बन रही है। ट्रंप ने ट्वीट किया कि वह जीत का ऐलान करने वाले हैं, तो बाइडेन ने ट्वीट किया कि विजेता के ऐलान का अधिकार उन्हें या ट्रंप को नहीं बल्कि जनता को है।

बाइडेन ने दावा किया है कि उम्मीद के मुताबिक नतीजे आ रहे हैं। उन्होंने अपने सभी समर्थकों को शुक्रिया भी कहा। बाइडेन ने कहा, ‘भरोसा रखिए, हम चुनाव जीतने जा रहे हैं।’ बाइडेन ने कहा है कि डेमोक्रैट्स ऐरिजोना को लेकर आश्वस्त हैं और उन्हें विस्कॉन्सिन और मिशिगन को लेकर अच्छी फीलिंग आ रही है। उन्होंने पेनिसिल्वेनिया में जीत का दावा किया है। बाइडेन ने यह भी कहा है कि जॉर्जिया में वह अभी भी रेस में हैं।

बाइडेन ने कहा कि कल सुबह (भारतीय समयानुसार बुधवार शाम) तक नतीजे सामने आ सकते हैं। वहीं, ट्रंप ने ऐलान कर दिया कि वह स्टेटमेंट देने जा रहे हैं और आगे लिखा- ‘एक बड़ी जीत’। ट्रंप के एक और ट्वीट को ट्विटर ने फ्लैग कर दिया जिसमें उन्होंने लिखा था- ‘हम बड़ी जीत की ओर हैं लेकिन वे चुनाव में चोरी की कोशिश कर रहे हैं। हम उन्हें ऐसा नहीं करने देंगे। पोल बंद होने के बाद वोट नहीं डाले जा सकते हैं।’

एक्सपर्ट्स का कहना है कि ट्रंप ने अपनी विशाल रैलियों के जरिए एक बार फिर जीतने की रणनीति तैयार की है। इसके लिए रिपब्लिकन कैंपेन ने ऐसे वोटरों को टार्गेट किया है कि जो पहले कभी वोट तक नहीं करते थे। साल 2016 में उन्होंने ओहायो, मिशिगन, विस्कॉन्सिन, पेनिसिल्वेनिया और फ्लोरिडा पर जीत हासिल की थी और इस बार इन राज्यों पर सभी की नजरें हैं। अमेरिका में 67% वोटर वाइट हैं। वाइट नॉन-कॉलेज शिक्षित वोटर, जो ट्रंप समर्थक हैं, वे कुल वोटरों के 40% हैं। देश में हिस्पैनिक वोटरों की संख्या 13% है, जो फ्लोरिडा के क्यूबन समुदाय को छोड़कर आमतौर पर डेमोक्रैटिक पार्टी के समर्थक होते हैं, जबकि ब्लैक वोटर डेमोक्रैटिक पार्टी के बड़े समर्थक होते हैं। ऐसे में रिपब्लिकन खेमे की रणनीति ऐसे वोटरों को टार्गेट करने की रही जो किसी खास तरीके से वोट नहीं करते हैं। इनमें से ज्यादातर वाइट वर्किंग-क्लास है।

You might also like
Leave a comment