Tushar Gandhi | पुणे : विवादित बयान देने के मामले में संभाजी भिडे पर केस दर्ज करे, तुषार गांधी ने डेक्कन पुलिस से की शिकायत

0

पुणे : पुलिसनामा ऑनलाइन – Tushar Gandhi | कुछ दिनों पहले श्री शिव प्रतिष्ठान हिंदुस्तान के संस्थापक अध्यक्ष संभाजी भिडे ने महात्मा गांधी को लेकर विवादित बयान दिया था. इसे लेकर राज्य की राजनीति गर्मा गई है. सत्ताधारी और विरोधियों में आरोप प्रत्यारोप देखने को मिल रहा है. इस बीच पुणे के डेक्कन पुलिस स्टेशन में महात्मा गांधी के प्रपौत्र तुषार गांधी ने संभाजी भिडे के खिलाफ केस दर्ज करने की मांग की है. इस मौके पर युवक क्रांति दल के संस्थापक अध्यक्ष कुमार सप्तर्षि, एड्. असीम सरोदे, अनवर राजन उपस्थित थे.(Tushar Gandhi)

https://www.facebook.com/watch/?v=977516150000478

तुषार गांधी ने कहा कि, महात्मा फुले, सावित्रीबाई फुले को लेकर संभाजी भिडे ने इससे पूर्व कई बार विवादित बयान दिया है. महात्मा गांधी को लेकर भी बयान दिया. लेकिन अब महात्मा गांधी की मां को लेकर दिया गया बयान सुनने पर काफी दुःख हुआ है. इसके बाद राज्य के कई पुलिस स्टेशन में संभाजी भिडे के खिलाफ केस दर्ज हुआ. इस मामले में कड़े कदम उठाने का भरोसा उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने विधानसभा में दिया है.(Tushar Gandhi)

संभाजी भिडे के बयान को महीने भर होने का आए है.
विधानसभा में उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कार्रवाई का आश्वासन दिए भी १५ दिन हो चुके है.
इसके बावजूद किसी तरह की कार्रवाई होती नजर नहीं आ रही है.  संभाजी भिडे के खिलाफ विवादित बयान देने के मामले में केस दर्ज कर कार्रवाई की जाए अन्यथा हम कोर्ट जाएंगे. यह चेतावनी इशारा तुषार गांधी ने दी है.

Join our WhatsApp GroupTelegramfacebook page and Twitter for every update

आज भी सोने-चांदी की दर में गिरावट; पुणे में क्या रेट है? जाने

डाबर ओडोमोस ने डेंगू मुक्त भारत अभियान शुरू किया; डेंगू और मलेरिया की रोकथाम पर बढ़ाई जागरुकता

झुमकर ऐप से गाड़ी बुक कर गबन व ठगी ! चंदन नगर पुलिस ने पाकिस्तान सीमा से 60 लाख की गाड़ी की जब्त

शातिर अपराधी से 2 देसी कट्टा जब्त, एंटी एक्सटॉर्शन सेल-2 की कार्रवाई

पीएमपी की महिला कंडक्टर से छेड़छाड़, पीएमपी ड्राइवर गिरफ्तार

You might also like
Leave a comment