ड्रग सप्लायर और पैडलर रेगल महाकाल गिरफ्तार, खोलेगा राज 

0

मुंबई. ऑनलाइन टीम

सुशांत सिंह राजपूत ड्रग केस में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) की लगातार कार्रवाई जारी है। अभी तक कई चेहरे गिरफ्त में आ चुके हैं। इसी कड़ी में एनसीबी ने ड्रग सप्लायर और पैडलर रेगल महाकाल को गिरफ्तार कर लिया है। एनसीबी को जानकारी मिली थी कि रेगल चेन बनाकर काम करता था और अनुज केशवानी नाम के एक अन्य आरोपी को ड्रग्स सप्लाई करता था और अनुज फिर दूसरों को सप्लाई करता था। रेगल महाकाल काफी समय से फरार चल रहा था। लगातार उजागर हो रहे मामलों के बाद वह भूमिगत हो गया था। खुफिया जानकारी के आधार पर दबिश दी गई। एनसीबी की टीम अंधेरी के लोखंडवाला में छापेमारी कर रही है। छापेमारी में बड़ी मात्रा में नकदी और ड्रग्स बरामद हुए हैं। एनसीबी की छापेमारी अब भी जारी है। रेगल महाकाल को आज अदालत में पेश किया जाएगा।

बता दें, फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से ही ड्रग का मामला सामने आया था।  जांच जैसे जैसे आगे बढ़ रही है, परत दर परत मामले खुलते जा रहे हैं। एनसीबी कई लोगों से पूछताछ कर रही है, जिसमें फिल्मी स्टार्स, टीवी कलाकार शामिल हैं। फिल्म अभिनेत्री दीपिका पादुकोण की मैनेजर करिश्मा प्रकाश के यहां भी कुल 1.7 ग्राम हैश बरामद हुआ था।  भारती सिंह, हर्ष को मिली बेल को चैलेंज किया गया है। इसके अलावा कई लोगों को हिरासत में भी लिया गया था, जिसमें सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती व उनके भाई शौविक चक्रवर्ती भी शामिल है। हालांकि, फिलहाल इस केस में शौविक चक्रवर्ती को जमानत पर रिहा किया गया है।

You might also like
Leave a comment