लॉकडाउन-2 के कारण 3 मई तक उड़ानों पर रहेगा पहरा, रिफंड के लिए एयरलाइन से संपर्क करना होगा 

0

 नई दिल्ली. पोलिसनामा ऑनलाइन – लॉकडाउन 2.0 के ऐलान के बाद अब हवाई यात्रा भी 3 मई तक कोई नहीं कर पाएंगा। एविएशन मिनिस्ट्री ने सभी पैसेंजर उड़ानों को 3 मई तक के लिए सस्पेंड करने का फैसला किया है। चाहे घरेलू हों या इंटरनैशनल, सभी यात्री उड़ान सेवाएं 3 महीने तक के लिए रोक दी गई हैं।

हालांकि ऐसे संकेत मिले हैं कि सरकार 3 मई के बाद विमान सेवा पर लगी रोक को हटा सकती है। एविएशन मिनिस्ट्री ने एक ट्वीट जारी कर बताया कि 3 मई रात 11:59 तक सभी घरेलू व अंतरराष्ट्रीय उड़ान पैसेंजर उड़ान सेवाएं सस्पेंड रहेंगी।  हम यात्रियों की समस्या को समझते हैं और गुजारिश करते हैं कि ऐसी मुसीबत की घड़ी में वे हमारा साथ दें। संभव है कि 3 मई के बाद उड़ान सेवाएं बहाल हो सकें।’

एयर ट्रैवल का रिफंड : अब तक एयरलाइन्स टिकट कैंसलेशन पर अलग-अलग स्कीम्स दे रही हैं। पैसा रिफंड करने के बजाय कई एयरलाइन्स आपको आगे किसी अन्य रूट का टिकट लेने का ऑफर दे रही हैं। एयरलाइन्स टिकट के बदले दूसरे टिकट के लिए 1 साल का समय दे रही हैं, ताकि उन्हें नुकसान न हो। अगर आप रिफंड चाहते हैं तो आपको एयरलाइन से संपर्क करना होगा।

You might also like
Leave a comment