Khadakwasla Dam | पुणे के चारों डैम मिलाकर 8 टीएमसी पानी स्टॉक

0

पुणे न्यूज (Pune Hindi News) :पुलिसनामा ऑनलाइन (Policenama Online Hindi) –   खड़कवासला (khadakwasla dam) श्रृंखला के चार डैम को मिलाकर बुधवार को 8 टीएमसी (8 tmc water stock) यानी 27. 47 % पानी का स्टॉक जमा हो गया है। यह जानकारी खड़कवासला जल संसाधन विभाग के एक्सक्यूटिव अफसर विजय पाटिल ने दी। eight tmc of water in four dams in the khadakwasla dam

Join our WhatsApp Group, Telegram for every update

चारों डैम में बुधवार 16 जून से पानी का स्टॉक बढ़ता गया। इस दिन सुबह 6 बजे चारों डैम में 6. 62 टीएमसी पानी (TMC) का स्टॉक बचा था। इस दिन चारों डैम में सबसे कम पानी का स्टॉक था। बुधवार 23 जून को यह स्टॉक बढ़कर 8. 01 टीएमसी यानी 1. 390 टीएमसी पानी बढ़ गया। पानशेत और वरसगांव (Panshet And Varsgaon) में क्रमशः 39 व 51 क्यूसेक पानी जमा है।

पिछले 24 घंटे में खड़कवासला डैम में बारिश नहीं हुई है। पानशेत में आठ, वरसगांव में सात और टेमघर में 15 मिलीमीटर बारिश हुई है। मंगलवार की सुबह 6 बजे खड़कवासला में बारिश नहीं हुई. जबकि पानशेत में 1, वरसगांव में 2 व टेमघर में 20 मिलीमीटर बारिश हुई। शनिवार से खड़कवासला श्रृंखला में बारिश बेहद कम हुई। इसलिए डैम में पानी का स्टॉक धीरे धीरे बढ़ रहा है।

 

पिछले वर्ष की तुलना में अधिक पानी

चार डैम को मिलकर 5. 81 टीएमसी व 19. 93% पानी का स्टॉक जमा हुआ था। इस बार 8. 01 टीएमसी यानी 27. 47% पानी का स्टॉक जमा हुआ है। यानी पिछले साल की तुलना में इस साल 2. 2 टीएमसी यानी 7.54% अधिक पानी का स्टॉक है।

Web Title : eight tmc of water in four dams in the khadakwasla dam

Join our WhatsApp Group, Telegram for every update

पुणे के वारजे मालवाड़ी में चौंकाने वाली घटना ! जांच के लिए गई क्राइम ब्रांच के पुलिस पर जमा भीड़ दवारा जानलेवा हमला ; पुणे में डेढ़ सौ लोगों पर FIR दर्ज

You might also like
Leave a comment