महावितरण की इस सेवा से ‘घर बैठे’ कमाए महीने में हजारों रुपए, जानिए   

0

मुंबई : पुलिसनामा ऑनलाईन – अब तक बिजली बिल के रूप में रकम वसूलने वाली महावितरण कभी आपके लिए घर बैठे कमाई करने का जरिया भी बन सकता है। यह शायद आपने कभी नहीं सोचा होगा। लेकिन महावितरण ने एक ऐसी सेवा लॉच की है जिसके जरिये आप घर बैठे महीने में हजारों रूपए कमा सकते हैं।

महावितरण ने खुद का पेमेंट वॉलेट लाया है

बिजली बिल भरना ज्यादा आसान हो इसके लिए महावितरण लगातार नई-नई सुविधाएं ग्राहकों को उपलब्ध कराती रहती है। महावितरण के अध्यक्ष व मैनेजिंग डायरेक्टर संजीव कुमार के मार्गदर्शन में अब और एक कदम आगे बढ़ाकर महावितरण ने खुद का पेमेंट वॉलेट लाया है। आवश्यक शर्तों को पूरी करने वाले 18 वर्ष से ऊपर का कोई भी व्यक्ति वॉलेटधारक हो सकता है। इससे बिजली ग्राहकों को खासकर ग्रामीण भागों में बिजली बिल भरना आसान होने के साथ ही प्रति बिल रसीद पर 5 रुपए की कमाई का मौका वॉलेटधारकों को मिलेगा।

वॉलेटधारक होने के इच्छुकों को आधार कार्ड, पैन कार्ड, जीएसटी नंबर, गुमास्ता प्रमाणपत्र, पते का सबूत, पासपोर्ट साइज फोटो व एक रद्द किया हुआ चेक आदि आवश्यक डॉक्यूमेंट्स की प्रति महावितरण की वेबसाइट https://www.mahadiscom.in/ पर अपलोड कर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना अनिवार्य है।

किसी कार्यालय में जाने की आवश्यकता नहीं

आवेदनकर्ताओं के आवेदन व जगह की जांच संबंधित उपविभागीय कार्यालय के द्वारा फ्री में की जाएगी इसके बाद मुंबई स्थित मुख्य कार्यालय द्वारा आवेदनों को मंजूरी मिलेगी। इसके लिए सभी तरह के पत्र-व्यवहार रजिस्टर्ड ई-मेल व मोबाइल नंबर पर की जाएगी। आवेदनकर्ता को खुद महावितरण के किसी कार्यालय में जाने की आवश्यकता नहीं। मुख्य कार्यालय द्वारा आवेदनों को मंजूरी मिलने के बाद शुरुआत में कम से कम 5 हजार रुपए का वॉलेट रिचार्ज व इसके बाद एक हजार रुपए का पटीत रिचार्ज कराना होगा। डेबिट व क्रेडिट कार्ड और ऑनलाइन बैंकिंग के जरिये वॉलेट रिचार्ज किया जाएगा। वॉलेटधारक महावितरण के ऐप में रजिटे्रशन कर महावितरण के ग्राहकों से बिजली बिल प्राप्त कर भर सकते हैं। वॉलेट में बिल भरने के बाद संबंधित ग्राहकों को रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर पैसा जमा होने का एसएमएस तत्काल मिलेगा और ग्राहकों को मौके पर ही सेवा से संतुष्टि मिलेगी।

विभिन्न लॉग इन से अलग-अलग व्यक्ति के बिजली बिल भर सकते हैं

एक वॉलेट में बैलेंस का इस्तेमाल कर विभिन्न लॉग इन के जरिये अलग-अलग व्यक्ति के बिजली बिल भरने की सुविधा वॉलेट में दी गई है। इसका लेखाजोखा और कमीशन महीने के आखिर में मुख्य वॉलेट में जमा की जाएगी। कोई भी सामान्य व्यक्ति, दुकानदार, छोटे व्यापारी, बचत गुट, बिजली मीटर रिडिंग व बिजली बिल वितरण एजेंसी वॉलेटधारक हो सकते हैं। वॉलेटधारक को एक बिल पर 5 रुपए का कमीशन मिलेगा। महीने के आखिर में यह पैसा उनके वॉलेट में जमा हो जाएगा। महावितरण की तरफ से अधिक से अधिक लोगों से वॉलेटधारक होने की अपील की गई है।

You might also like
Leave a comment